दो बच्चियों की तालाब में डूबने से हुई मौत, करंट लगने से मासूम ने दम तोड़ा

Two girls died due to drowning in the pond, innocent dies due to electric shock
दो बच्चियों की तालाब में डूबने से हुई मौत, करंट लगने से मासूम ने दम तोड़ा
दो बच्चियों की तालाब में डूबने से हुई मौत, करंट लगने से मासूम ने दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क, कोंढाली। यहां से नौ किमी दूर आदिवासी बहुल घुबडी गांव में गुरुवार को दोपहर 12 बजे के दौरान दो बच्चियों की खेत तालाब में डूबने से मौत हो गई। कोंढाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार मृत दोनों बालिका काटोल तहसील के घुबडी गांव के विजय येडमे की पुत्री भाग्यश्री (12) और गोमेश्वर मंगाम की पुत्री अर्चिता (11) हैं। दोनों सातवीं कक्षा की छात्रा थीं। गांव के समीप सेवकराम परतेती के खेत में बने खेत तालाब में तैरते समय डूबने से उनकी मौत हुई। सेवकराम की नातिन के साथ भाग्यश्री-अर्चिता  तथा उनकी दो सहेलियां खेत में गई थीं। वहां भाग्यश्री तथा अर्चिता तालाब में तैरने के लिए उतरीं। दोनों बालिकाएं डूबने लगीं और चिल्लाने लगीं, अन्य बालिकाओं ने सेवकराम को जाकर घटना की जानकारी दी। सेवकरराम सहित गांव के नागरिक तालाब पर पहुंचे और दोनों बालिकाओं को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही कोंढाली के थानेदार श्याम गव्हाने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और  पंचनामा कर दोनों शव कोंढाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए गए। प्राथमिक जांच के बाद शव शवविच्छेन के लिए काटोल के ग्रामीण अस्पताल भेज दिए गए। 

करंट लगने से मासूम की मौत

नागपुर के सक्कदरा क्षेत्र में करंट लगने से एक वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम सितबेन अहमद तौफिक अहमद है। पुलिस अनुसार  यासीन प्लॉट, बड़ा ताजबाग निवासी एक वर्षीय सितबेन अहमद गुरुवार को घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते समय पानी की मोटर  के तार को उसने हाथ से पकड़ लिया। तार कटा होने के कारण उसे करंट लग गया। बेहोशी की हालत में सितबेन को लेकर उसकी मां मेडिकल अस्पताल पहुंची। जहां प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने सितेबन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सक्करदरा थाने के उप-निरीक्षक लोखंडे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। लोखंडे ने बताया कि सितबेन अहमद के माता-पिता अलग रहते हैं। सितबेन अपनी नानी के घर यासीन प्लॉट, बड़ा ताजबाग में मां के साथ रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   3 July 2020 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story