इसस कारण खतरे में पड़ी 3000 से अधिक स्कूलों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता

Two important columns are missing from registrars of Schools
इसस कारण खतरे में पड़ी 3000 से अधिक स्कूलों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता
इसस कारण खतरे में पड़ी 3000 से अधिक स्कूलों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूलों में विद्यार्थियों का लेखा-जोखा रखने वाले जनरल रजिस्टरों में कुछ त्रुटियां सामने आई हैं। जिसके कारण मार्च में जारी होने वाले ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) की प्रामाणिकता पर खतरा मंडरा रहा है। शिक्षा विभाग के नए रजिस्टरों से दो महत्वपूर्ण कॉलम नदारद है। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2017-18 के लिए नागपुर के 3000 स्कूलों समेत प्रदेशभर के स्कूलों के लिए जनरल रजिस्टर का नया प्रारूप लागू किया था। इसमें पुराने जनरल रजिस्टर को अपडेट कर कुछ नए कॉलम जोड़े गए थे, लेकिन विद्यार्थी के स्कूल छोड़ने की कक्षा और स्कूल छोड़ने की तारीख के दो महत्वपूर्ण कॉलम गायब है। जबकि टीसी के प्रारूप में विद्यार्थी के स्कूल छोड़ने की कक्षा और तारीख लिखना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण कॉलम गायब

स्कूल के जनरल रजिस्टर और विद्यार्थी की टीसी पर दोनों जानकारियां मेल न खाने पर टीसी को प्रामाणिक नहीं माना जाता। शैक्षणिक सत्र समापन की ओर है। पालकों द्वारा टीसी के लिए स्कूलों में पूर्व सूचना देने पर यह त्रुटि प्राचार्य और मुख्याध्यापकों के ध्यान में आई है। जनरल रजिस्टर में विद्यार्थियों का संपूर्ण लेखा-जोखा होता है। इस रजिस्टर का प्रारूप राज्य सरकार तय करती है। इस रजिस्टर का उपयोग सभी निजी और सरकारी स्कूलों करते हैं। इसमें विद्यार्थी के नाम, राष्ट्रीयता, मातृभाषा, जाति से लेकर स्कूल में प्रवेश और टीसी निकालने तक की जानकारी होती है। वर्ष 2016 में राज्य सरकार ने नया जीआर जारी किया था जिसमें पुराने रजिस्टर को अपडेट कर कुछ नए कॉलम जोड़े गए। इसमें विद्यार्थी की यू.आई.डी, विद्यार्थी की माता का नाम, आधार क्रमांक जैसे नई चीजें जोड़ी गईं, मगर एक गलती भी हुई। विद्यार्थी के स्कूल छोड़ने की कक्षा और तारीख का कॉलम हटा लिया गया। इसके कारण अब टीसी जारी करने में स्कूलों के पसीने छूट रहे हैं।

त्रुटि जल्द से जल्द सुधारने की मांग

मनसे शिक्षक सेना के महासचिव शरद भंडारकर ने राज्य सरकार से यह त्रुटि जल्द से जल्द सुधारने की मांग की है, ताकि इस वर्ष स्कूलों द्वारा जारी की गई टीसी के प्रामाणिकता पर संदेह के बादल न मंडराए और विद्यार्थियों की शिक्षा के मार्ग खुले रहें।
जनरल रजिस्टर में विद्यार्थियों का लेखा-जोखा होता है। इस रजिस्टर का प्रारूप राज्य सरकार तय करती है। रजिस्टर का उपयोग सभी निजी और सरकारी स्कूलों करते हैं। जिसमें विद्यार्थी के नाम, राष्ट्रीयता, मातृभाषा, जाति से लेकर स्कूल में प्रवेश और टीसी निकालने तक की जानकारी होती है। 

Created On :   3 Jan 2018 5:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story