- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मकान और दुकान से उड़ाया 9 लाख का...
मकान और दुकान से उड़ाया 9 लाख का माल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी में मकान और तहसील में दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, गहने, मार्बल, शेल कटर सहित करीब 9 लाख 17 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। दुकान में चोरी करने वाले नौकर को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार डायमंड सोसाइटी, बेसा रोड निवासी अशोक नारायण शाल (28) ने अजनी थाने में चोरी की शिकायत की है।
घटना 1 : घर से तीन लाख का माल चुराया
उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 29 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 से 7.30 बजे मकान को ताला लगाकर मंदिर गए थे। लौटने पर ताला तोड़कर चोर घर से सोने-चांदी के गहने व नगद 35 हजार रुपए सहित करीब 3 लाख 1 हजार 500 रुपए का माल चुरा ले गए थे।
घटना 2 : दुकान से 6.15 लाख का माल चोरी
दूसरी घटना मलिक उल अस्तर शेख नजमुद्दीन फिदवी की दुकान में हुई। इतवारी लोहा ओली निवासी मलिक फिदवी की लोहा ओली में हार्डवेयर और पावर टूल्स की दुकान है। अप्रैल से 27 अक्टूबर 2021 के बीच उनकी दुकान में चोरी हुई थी। नौकर सुजेमा सज्जाद हुसैन (30), बोहरा काॅलोनी, बिनाकी मंगलवारी निवासी ने दुकान से मार्बल कटर, शेल कटर, घन, टेप, टेप माॅडेल, रोल कट शीट कटर, फाइल आदि सहित 6 लाख 15 हजार 750 रुपए का माल चुराया था। मलिक फिदवी ने तहसील थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी नौकर सुजेमा को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   31 Oct 2021 4:34 PM IST