टैक्ट्रर-मैजिक में सीधी भिड़ंत में दो की मौत, 4 गंभीर

Two killed in direct collision in tractor-magic, 4 serious
टैक्ट्रर-मैजिक में सीधी भिड़ंत में दो की मौत, 4 गंभीर
टैक्ट्रर-मैजिक में सीधी भिड़ंत में दो की मौत, 4 गंभीर



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई मार्ग पर सिहोरा माल के पास गुरूवार की रात 11.30 बजे एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा-चौरई मुख्य मार्ग पर रात लगभग 11.30 बजे कोड़ामऊ से धान भरकर बरघाट जा रहे मैजिक वाहन की सामने से आ रहे मक्के से भरे टै्रक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कोड़ामऊ निवासी साहेबराव पिता शिवाजी डिगरसे उम्र 62 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल टीकाराम पिता गनपत नागरे उम्र 45 वर्ष निवासी कोड़ामऊ ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित किया गया है।
4 घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती
भीषण हादसे में मैजिक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हुई वहीं दो अन्य सवार मैजिक मालिक प्रहलाद व दिनेश को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं टै्रक्टर सवार धनौरा चौरई निवासी लाखन पिता बलराम उम्र 30 वर्ष और संतराम पिता सज्जेलाल उम्र 37 वर्ष को भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मैजिक वाहन मृतक टीकाराम चला रहा था।
दोनों वाहनों में भरा था अनाज, कुसमेली मंडी आ रहा था टै्रक्टर
हादसे में जिन दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई है उन दोनों ही वाहनों में अनाज भरा हुआ था। मैजिक वाहन कोड़ामऊ से धान लेकर बरघाट जा रहा था। जबकि ट्रैक्टर में किसान का मक्का भरा हुआ था। जिसे चौरई के धनौरा से कुसमेली मंडी लाया जा रहा था।
इनका कहना है--
हादसा रात 11 से 11.30 बजे के बीच सिहोरा माल के पास हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। घटना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
-शशि विश्वकर्मा, थाना प्रभारी चौरई

Created On :   20 Nov 2020 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story