- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो सड़क हादसों में दो की मौत, दो...
दो सड़क हादसों में दो की मौत, दो गंभीर - रिंगरोड पर हुआ हादसा, मौत पर बना है संदेह

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 10 बजे रिंग रोड स्थित नए लॉ कॉलेज के पास दोपहिया वाहन से जा रहे युवक निशांत पिता दिलीप चौबे उम्र लगभग 24 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक चौरई एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ पुलिस कर्मी का पुत्र है और रात में वह अपने साथियों के खाना खाने के लिए रिंग रोड के किसी ढाबे में गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद किया है। घटना पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। युवक के दोस्तों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
हादसे पर बनी है संदेहास्पद स्थिति, दोस्तों की नही मिल रही जानकारी
रिंग रोड पर हुए हादसे में युवक की मौत को लेकर संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है। युवक एक निजी बैंक में काम करता था और अपने नाना के घर में रहता था। हादसे के संबंध में सोमवार को भी ठीक-ठीक जानकारी नही मिल पा रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ है। मृतक के अलावा इस हादसे में कोई घायल भी नही हुआ है। घटना की जांच के बाद ही मामले की सही जानकारी सामने आ सकेगी।
Created On :   1 Sept 2020 6:17 PM IST