दुर्घटना में दो मजदूूर मृत, तीन गंभीर 

Two laborers dead, three serious in accident
दुर्घटना में दो मजदूूर मृत, तीन गंभीर 
यवतमाल दुर्घटना में दो मजदूूर मृत, तीन गंभीर 

डिजिटल डेस्क,  यवतमाल। जिले की वणी तहसील में सड़कों के गड्ढों को पाट रहे 5 मजदूरों को बुधवार शाम 5 बजे के दरम्यान एक तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए।  मृतकों के नाम कोठोडा निवासी राजू मिलमिले (27) और बेलोरा निवासी धर्माजी भटवलकर (65) न बताए जाते हैं जबकि घायलों में सतीश गेडाम (35) निवासी बेलोरा, पांडुरंग अवताडे (30) निवासी कोठोडा, सुरेश जुनगरी (40) निवासी बेलोरा शामिल हैं। घटना के समय यह मजदूर वणी के पुनवट गांव केे बस स्टॉप के पास पड़े गड्ढे को पाटने का काम कर रहे थे। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक एमएच31 एफसी 6399 क्रमांक का ट्रक लेकर फरार हो गया। 


 

Created On :   4 May 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story