- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two more arrested in 44 lakh theft case of railway, 29 lakh recovered
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे के 44 लाख चोरी मामले में दो और गिरफ्तार , 29 लाख बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकमान्य तिलक टर्मिनस बुकिंग ऑफिस से 44 लाख रुपए के ज्यादा की नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक आरोपी रेलवे कर्मचारी है जबकि दूसरा उसका साला है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 29 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। मामले में रेलवे पुलिस पहले ही दो रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसीपी राजेंद्र पाटील ने बताया कि मामले में मोरेश्वर कदम नाम के रेलवे कर्मचारी और उसके साले अजित देशमुख को गिरफ्तार किया है। देशमुख के नई मुंबई के कोपरखैरणे इलाके से रेलवे पुलिस ने तलाशी के दौरान 29 लाख 80 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए। इससे पहले मामले में समीर ताराबादकर और कुमार पिल्लै नाम के रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी शुरूआत में मामले में अपनी भूमिका से इनकार कर रहे थे लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक एलटीटी बुकिंग ऑफिस में तैनात तीनों रेलवे कर्मचारियों को इस बात की जानकारी थी कि वहां सीटीटीवी कैमरा नहीं है और रोजाना भारी मात्रा में नकदी जमा होती है। पिल्लै ने लूटपाट की साजिश रची और अपने दोनों साथियों को इसके लिए तैयार किया। पिल्लै ने वारदात वाली रात समीर को अपने साथ ले जाकर खूब शराब पिलाई। इसके बाद दोनों वापस आए तो पिल्लै ने समीर से लॉकर की चाबी लेकर पैसे निकाल लिए और उसे अपने बैग में डालकर बाहर निकाल गया और सीधे दादर स्टेशन पहुंचा। उसने वहां स्टेशन आफिस में पैसों से भरा बैग रख दिया।
इसके बाद उसने कदम की मदद ली और उसे बैग सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा। कदम ने अपने साले को बुलाकर बैग उसके हवाले कर दिया। बाकी बचे हुए रुपए आरोपियों ने कहां रखें हैं रेलवे पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नकदी से भरा बैग लेकर बाइक सवार फरार -रेलवे टिकट कलेक्शन लेकर लौट रहा था ठेकाकर्मी
दैनिक भास्कर हिंदी: प्लास्टिक मुक्त हुए मप्र के रेलवे स्टेशन, पत्तों के दोने में परोसा जा रहा खाना
दैनिक भास्कर हिंदी: रेल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ - सीनियर डीएमई का तबादला, रेलवे बोर्ड चेयरमैन को लीगल नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 30 लोगों से ठगे थे 15 लाख - आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: दिवाली के बाद टूटेगा रेलवे स्टेशन के सामने का पुल , बनेगा 6 लेन