- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो हत्याकांड: उमरेठ में हत्या कर...
दो हत्याकांड: उमरेठ में हत्या कर झाडिय़ों में फेंका शव, संदेही राउंडअप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।उमरेठ के ग्राम बारगांतेली के भलावीढाना के समीप झाडिय़ों में शनिवार को एक युवक का शव मिला। हत्या कर आरोपियों ने झाडिय़ों में लाकर शव फेंका था। पुलिस ने इस प्रकरण में संदेही को राउंडअप किया है। वहीं दूसरी हत्या के प्रकरण में दमुआ पुलिस मृतक के सिर की तलाश कर रही है। इस मामले में तीन से चार संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पहला मामला... बेरहमी से पिटाई कर वारदात को दिया अंजाम-
उमरेठ के ग्राम बारगंातेली के भलावीढाना के समीप झाडिय़ों मेंं शनिवार को एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। अज्ञात आरोपियों ने बेरहमी से युवक की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव झाडिय़ों में ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मृतक की पहचान गांगीवाड़ा निवासी 28 वर्षीय अंकित पिता केशरी सोनी के रूप में हुई है। अंकित अक्सर बारंगातेली आया करता था। मृतक का आपराधिक रिकार्ड भी है। मृतक के सिर, पसली और पेट पर गंभीर चोट मिली है। इस मामले में संदेहियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
दूसरा मामला... चौथे दिन भी नहीं मिला मृतक का सिर
दमुआ की पंचायत कांगरा के ग्राम सिंदरीमऊ से लगी नदी किनारे बीते गुरुवार को एक सिर कटा शव मिला था। मृतक का सिर चौथे दिन रविवार को भी नहीं मिला है। पुलिस टीमें जंगल में लगातार सर्चिंग कर रही है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम ने बताया कि हुलिए और कपड़ों के आधार मृतक की पहचान पुरानी तानसी निवासी 24 वर्षीय बाबूलाल शीलू के रूप में हुई है। संभवत: पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर शव सिंदरीमऊ में फेंका गया था। परिजनों के बयान के आधार पर तीन से चार संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
Created On :   29 Aug 2021 10:20 PM IST