अस्पताल में दो नर्सों पर हमला, नर्सिंग स्टाफ ने कामबंद कर जताया विरोध

Two nurses attacked in the hospital, the nursing staff protested at work
अस्पताल में दो नर्सों पर हमला, नर्सिंग स्टाफ ने कामबंद कर जताया विरोध
अस्पताल में दो नर्सों पर हमला, नर्सिंग स्टाफ ने कामबंद कर जताया विरोध

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज ने गुरुवार सुबह जमकर हंगामा मचाया। नर्सिंग स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो मरीज ने दो नर्सों से अभद्रता कर मारपीट की। नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता और मारपीट का विरोध करते हुए अस्पताल की सभी नर्सों ने लगभग तीन घंटे काम बंद रखा। नर्सिंग स्टाफ ने प्रबंधन से मारपीट करने वाले मरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रबंधन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी नर्सों का काम पर लौटने के लिए मनाया। तब नर्सिंग स्टाफ ने अपने-अपने वार्ड में काम शुरू किया।
पीडि़त नर्स गीता राय और सरीता सोनी ने शिकायत में बताया कि उनकी मेल मेडिकल वार्ड में ड्यूटी थी। वार्ड में भर्ती मरीज घोड़ावाड़ी निवासी जितेन्द्र शर्मा शुक्रवार सुबह अभद्रता कर रहा था। सरीता सोनी ने उसका विरोध किया तो मरीज ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब गीता राय ने साथी सरीता सोनी को बचाने का प्रयास किया तो उसने दोनों के साथ मारपीट की। गीता राय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र शर्मा के खिलाफ 3/4 डॉक्टर एक्ट, 353, 332, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
संघ ने भी जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन-
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने नर्सिंग स्टाफ पर हुए हमले का विरोध किया। संघ के अध्यक्ष धीरज सारवान ने बताया कि स्टाफ नर्सों पर किए गए हमले के आरोपी पर सख्त कार्रवाई के मांग करते हुए सीएस को ज्ञापन सौंपा गया है। यदि स्टाफ की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठते तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
जांच में पता चला मानसिक रोगी है मरीज-
मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती घोड़ावाड़ी के जितेन्द्र शर्मा की जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मानसिक रोगी बताया है। उसे मानसिक रोग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि यदि वह मानसिक रोगी था तो उसे मानसिक रोग वार्ड में क्यों नहीं भर्ती किया गया। नतीजतन मेल मेडिकल में मानसिक रुप से परेशान मरीज ने नर्सिंग स्टाफ पर हमला कर दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता और मारपीट करने वाले मरीज के खिलाफ शिकायत की गई है। मरीज को जब मेल मेडिकल में भर्ती किया गया था। उस वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक थी। पेट दर्द की शिकायत बताने पर डॉक्टर ने उसे मेल मेडिकल में भर्ती किया था। ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।
- डॉ.श्रीमती पी गोगिया, सिविल सर्जन
 

Created On :   9 May 2020 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story