- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की...
दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क,वर्धा। दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वर्धा में ऑटो डिवाइडर से टकराने से एक की मौत हो गई, वहीं यवतमाल जिले के वणी में ट्रक पलटने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बोरगांव ग्राम पंचायत स्थित रोड पर बनाए गए डिवाइडर को ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो में सवार देवली तहसील वाबगांव निवासी कुंदन शालिक थूल (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार 4 फरवरी को दोपहर 3.15 बजे घटी। फरियादी की शिकायत पर शहर पुलिस थाना में ऑटो चालक संदीप रामदास लोहकरे के खिलाफ धारा 304, 337 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी घटना वणी (यवतमाल) में हुई। वरोरा टी प्वाइंट के पास ट्रक पलटने से उसमें दबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार मध्यरात्रि के बाद घटी। मृतक युवक का नाम सूरज अमर मेडथे (ठाकुर) बताया गया है। वह 30 वर्ष का था। गत 10 फरवरी को उसका विवाह हुआ था। विवाह के 21 दिन बाद ही ऐसी दुर्घटना होने से उसके घर पर मातम छाया हुआ है। वह वणी के सुभाषचंद्र बोस चौक का निवासी था।
Created On :   4 March 2022 7:58 PM IST