- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो निजी अस्पतालों पर गिरी गाज......
दो निजी अस्पतालों पर गिरी गाज... लाइसेंस सस्पेंड कर बंद करने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में संचालित कई निजी अस्पताल नियमों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं। यहां न तो बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं है और न ही मरीजों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मिली दर्जनों अनियमितताओं के चलते सीएमएचओ ने दो अस्पतालों पर कार्रवाई की है। दोनों संस्थाओं के लाइसेंस सस्पेंड कर अस्पताल बंद करने के आदेश दिए है।
सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि पिछले दिनों टीम ने भारत मंगल भवन के सामने संचालित श्री कृष्णा अस्पताल और परासिया रोड बाइपास स्थित न्यू आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्टिपल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं के बाद दोनों अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया है। वहीं संचालकों को अस्पताल बंद करने के निर्देश दिए है।
ओपीडी के नाम पर चला रहे अस्पताल-
शहर में कई ऐसे चिकित्सक है जो ओपीडी की परमिशन लेकर अस्पताल चला रहे है। वहीं कई सरकारी चिकित्सक सीएचएचओ में पंजीयन कराए बिना अपनी ओपीडी चला रहे है। ऐसे चिकित्सकों और नियम विरुद्ध चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गई।
यह मिली खामियां...
- आग से बचाव के इंतजाम नहीं है।
- प्रशिक्षित स्टाफ नहीं है।
- निरीक्षण के दौरान डॉक्टर नहीं मिले।
- बायोमेडिकल बेस्ट प्रबंधन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है।
- प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग गेट नहीं थे।
- अस्पतालों में सफाई व्यवस्था ठप मिली।
- श्री कृष्णा अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी है।
- दवा काउंटर पर फार्मासिस्ट नहीं मिला।
Created On :   15 Sept 2022 10:41 PM IST