लावाघोघरी में दो सड़क हादसे, बालक समेत दो की मौत

Two road accidents in Lavaghoghari, two including a child died
लावाघोघरी में दो सड़क हादसे, बालक समेत दो की मौत
लावाघोघरी में दो सड़क हादसे, बालक समेत दो की मौत



- चूड़ाबोह और मोरडोंगरी मार्ग पर हुई दुर्घटनाएं
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के चूड़ाबोह और मोरडोंगरी में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसों में एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बालिका को गंभीर चोटें आई है। दोनों घटनाक्रम में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं एक हादसा हर्रई के दुल्हादेव घाट पर हुआ है। यहां सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित है।
पिकअप और बाइक की टक्कर, एक मृत-
टीआई राकेश भारती ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम कालाथूनी निवासी 28 वर्षीय उमेश पिता जयदेव कुडोपे अपनी एक परिचित बालिका के साथ बुधवार को मोरडोंगरी से इमलीखेड़ा की ओर जा रहे थे। तालपिपरिया बस स्टैंड पर सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उमेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय बालिका को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा, मौत-
लावाघोघरी के ग्राम चूड़ाबोह में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बालक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बालक की मौत हो गई। टीआई राकेश भारती ने बताया कि दोपहर लगभग 12.45 बजे तेज रफ्तार कार ने चूड़ाबोह में सड़क पार कर रहे 6 वर्षीय रिहान पिता आदिश धुर्वे को टक्कर मार दी। घायल रिहान की मौत हो गई। टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दुल्हादेव घाट पर पलटा ट्रक-
हर्रई थाना क्षेत्र के दुल्हादेव घाट पर सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। टीआई विष्णु मिश्रा ने बताया कि ट्रक गोभी लेकर महाराष्ट्र से यूपी जा रहा था। बुधवार सुबह दुल्हादेव घाट के एक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक, परिचालक को मामूली चोटें आई है।

Created On :   14 July 2021 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story