- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अलग-अलग सड़क हादसे : महिला सहित दो...
अलग-अलग सड़क हादसे : महिला सहित दो की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ढाई घंटे के भीतर दो स्थानों पर भीषण सड़क हादसे हुए। वाड़ी थानांतर्गत जहां चार पहिया वाहन ने महिला को कुचल दिया, वहीं तहसील क्षेत्र में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति मौत हो गई, उसके चार मित्र घायल हो गए। घटित हादसों से संबंधित थानों में आरोपी चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पहला हादसा
टेकड़ी वाड़ी निवासी सुनील कृष्णराव दलवी (45) मंगलवार की रात करीब 11 बजे के दौरान अपने मित्र आयूश वाघमारे, नवनीत दिलीप पाटील और सतिश उईके, ऑटो चालक समीर हजारे के साथ मोमिनपुरा में भोजन करने थे। इस दौरान ऑटो चालक समीर शराब पीकर था, जिससे रामझूले से मेयो अस्पताल चौक के बीच में उसका ऑटो से नियंत्रण छूट गया और ऑटो पलट गया। चपेट में आने से सुनील के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसे व अन्य घायलों को तत्काल मेयो अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन अत्याधिक मात्रा में रक्तस्त्राव हो जाने से सुनील ने जगह पर ही दमतोड़ दिया। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी। हादसे में अन्य घायल हुए उक्त मित्रों का इलाज जारी है। इस बीच सुनील के दत्तवाड़ी निवासी भांजे सागर लोनारकर की शिकायत पर आॅटो चालक समीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूसरा हादसा
दूसरा भीषण हादसा वाड़ी क्षेत्र में भी हुआ। वड़धामना स्थित भारत नगर निवासी अर्चना सुनील मोरस्कर (42) मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे के दौरान अपने काम से पैदल घर जा रही थी। इस बीच नागपुर अमरावती रोड स्थित भारत नगर में ही किसी चार पहिया वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अर्चना की मौत हो गई है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। उसके खिलाफ वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   13 Nov 2019 9:39 PM IST