- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो लापरवाह सचिव निलंबित, 16 को...
दो लापरवाह सचिव निलंबित, 16 को नोटिस

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। ग्रामीणों के क ार्य समय पर न करने तथा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने पर प्रशासन व्दारा सख्त कार्रवाई की जा रही है । इसी सिलसिले में लापरवाह दो ग्राम सचिवों को निलंबित कर 16 को नोटिश जारी किए गए हैं ।सीईओ जिला पंचायत रोहित सिंह ने पिछले दिनों हर्रई और तामिया का औचक निरीक्षण करते हुए दोनों विकासखंडों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। लापरवाही बरतने वाले दो ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित करते हुए सीईओ द्वारा 16 सचिव व रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हर्रई की समीक्षा बैठक में लगातार बैठकों से अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर सामरडोह और दामखोह के सचिवों को तुरंत ही निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं योजनाओं की समीक्षा के दौरान 16 सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके अलावा हर्रई के लेखापाल इंद्रकुमार बैस और कंप्यूटर ऑपरेटर रमाकांत स्वामी को भी नोटिस जारी किया गया। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने पर तामिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी संपत उईके को कार्य में लापरवाही बरतने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रकरण बनाने के निर्देश सीईओ को दिए। इसी सिलसिले में लापरवाह कर्मचारियों को नोटिश जारी किए गए हैं । समीक्षा में सीईओ ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में शासन की प्राथमिकता सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करें। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण कराएं। उपयंत्री अपनी क्लस्टर की पंचायतों नियमित रूप से भ्रमण करते हुए पीएम आवास के निर्माण को समय पर पूर्ण कराने के लिए कहा है।
अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं - सीईओ ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायतें लेबर बजट के मुताबिक कार्य प्रारंभ करें। जो काम पूरे हो चुके हैं, उनकी सीसी जारी की जाए। पंचायतों को ओडीएफ करते हुए सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करें।
Created On :   29 Sept 2017 4:14 PM IST