- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज शाम साढ़े पांच बजे से मदन महल...
आज शाम साढ़े पांच बजे से मदन महल स्टेशन से चलेंगी दो स्पेशल गाडिय़ाँ, कल से पटरी पर लौटेगी ओवरनाइट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लंबे अंतराल के बाद आखिरकार पमरे प्रशासन ने चार गाडिय़ों जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर-रीवा इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी और हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें से आज मदन महल रेलवे स्टेशन से जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी और जबलपुर-रीवा इंटरसिटी चलेंगी। वहीं जबलपुर से इंदौर तक चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस 6 िसतम्बर को अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी। रेलवे ने इन सभी गाडिय़ों को स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।
ये रहेगा टाइम-टेबल
2185-हबीबगंज रीवा-हबीबगंज-रात 10 बजे-रीवा-सुबह 8 बजे
2189-रीवा हबीबगंज-रीवा-रात 08.05 बजे-हबीबगंज-सुबह 06.05 बजे
2298-जबलपुर इंदौर-जबलपुर-रात 11.50 बजे-इंदौर-सुबह 09.55 बजे
2291-इंदौर जबलपुर- इंदौर- रात 07.30 बजे-जबलपुर-सुबह 05.35 बजे
2289-मदन महल रीवा-मदन महल-04.45 बजे-रीवा-रात 09.10 बजे
2290-रीवा मदन महल-रीवा-सुबह 06.00 बजे-मदन महल-10.20 बजे
1651- मदन महल सिंगरौली-मदन महल-दोप. 03.10 बजे-सिंगरौली-रात 08.40 बजे
1652-सिंगरौली मदन महल-सिंगरौली- सुबह 4.45 बजे-मदन महल- दोप. 12.30 बजे
अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान
वहीं जबलपुर रेल मंडल कार्यालय से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डीआरएम संजय विश्वास ने रेलवे ट्रैक के किनारे के अतिक्रमणों को चिन्हित करके उनको हटाने के लिए अभियान चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक उपयोगी निर्णय बताते हुए कहा कि मंडल में भी इसके अनुसार अतिक्रमण हटाए जाएँगे।
Created On :   5 Sept 2020 1:50 PM IST