प्रधानमंत्री आवास योजना पर रिसर्च करने लंदन से आई छात्राएं, केन्द्र सरकार ने सर्वे करने भेजा

Two students of London school of Economics visit India to research on PM housing scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना पर रिसर्च करने लंदन से आई छात्राएं, केन्द्र सरकार ने सर्वे करने भेजा
प्रधानमंत्री आवास योजना पर रिसर्च करने लंदन से आई छात्राएं, केन्द्र सरकार ने सर्वे करने भेजा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना लगातार लोकप्रिय होती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण है इस योजना पर विदेशी शिक्षा संस्थानों द्वारा रिसर्च किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना पर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक की छात्राएं रिसर्च पेपर तैयार कर रही है। इसके लिए उन्होंने छिंदवाड़ा मेें पिछले पांच दिनों तक आवास योजना के तहत बने मकानों का सर्वे किया साथ ही यहां रहने वाले लोगों से चर्चा भी की। योजना के तहत कृष्णा नगर में बने बीएलसी घटक के मकान और सोनपुर में बने ईडब्ल्यूएस मकानों को देखा।

दोनों छात्राएं शाहिदा खान और अनुकृति पाठक भारतीय है जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक में मास्टर डिग्री कर रही है। इसी के अंतर्गत कॉलेज की ओर से इन छात्राओं को भारत प्रधानमंत्री आवास योजना में रिसर्च पेपर तैयार करने भेजा है। यहां पर केन्द्र सरकार की ओर से इंदौर और छिंदवाड़ा में योजना के तहत बनने वाले मकानों का सर्वे किया।

छात्राओं ने जाने हितग्राहियों के अनुभव
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कृष्णा नगर में बने बीएलसी घटक से बने मकानों में रहने वाले लोगों से चर्चा की। यहां उन्होंने किस प्रकार राशि स्वीकृत हुई कैसे मकानों का निर्माण हुआ अब क्या परिवर्तन आए तमाम प्रश्न किए गए। इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस मकानों में रहने वाले लोगों से भी चर्चा की। इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर और कमिश्नर से भी मुलाकात कर पट्टा वितरण और योजना की जानकारी को समझा।

इनका कहना है
रिसर्च पेपर तैयार करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक से छात्राएं आई थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से बने मकानों की जांच की।
भूपेन्द्र मनवारे, सहायक यंत्री नगरनिगम

लंदन से आई दो छात्राओं ने रिसर्च प्रश्नपत्र तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से बने मकानों के हितग्राहियों से मुलाकात की है।
इच्छित गढ़पाले, आयुक्त नगरनिगम

 

Created On :   27 Jun 2018 4:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story