आमला से 100 किमी पीछे लौटीं दो गाड़ियां, इटारसी लाइन पर बढ़ा लोड

Two trains returned 100 km from Amla, load increased on Itarsi line
आमला से 100 किमी पीछे लौटीं दो गाड़ियां, इटारसी लाइन पर बढ़ा लोड
आमला से 100 किमी पीछे लौटीं दो गाड़ियां, इटारसी लाइन पर बढ़ा लोड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को रेलवे के सामने अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। चेन्नई से गोरखपुर जा रही दो ट्रेनों को  करीब 100 किमी आगे जाने के बाद वापस नागपुर लौटना पड़ा। इसके लिए इटारसी में रेल ट्रैफिक जाम की स्थिति होना बताया गया है। इन ट्रेनों को गोंदिया, बिलासपुर होकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से यात्रियों के लिए स्टेशन पर खान-पान की व्यवस्था की गई थी। हालांकि रेल प्रशासन ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। सूत्रों की मानें तो 2 श्रमिक ट्रेनों को आमला से वापस लाया गया।

इन दिनों रेलवे की ओर से मजदूरों को भेजने के लिए श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मुंबई से भुसावल, खंडवा, इटारसी होकर ट्रेनें भेजी जा रही हैं, वहीं चेन्नई से आनेवाली ट्रेनों को बल्लारशाह, नागपुर होकर इटारसी मार्ग से आगे भेजा जा रहा है। शुक्रवार की शाम को बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने से इटारसी जानेवाली गाड़ियों को नागपुर से डायवर्ड कर चलाया गया। इसमें नागपुर स्टेशन से इटारसी की ओर गई ट्रेन को भी आमला से वापस करना पड़ा। दरअसल यह 2 श्रमिक ट्रेनें दक्षिण से आकर गोरखपुर जानेवाली थी। बल्लारशाह के बाद नागपुर क्रास कर ट्रेन को इटारसी के लिए भेजा गया था, लेकिन इटारसी में इतना ज्यादा ट्रैफिक था कि दोनों ट्रेनों को वापस नागपुर भेज वाया गोंदिया, बिलासपुर होते हुए आगे निकाला गया। जिससे मजदूर परेशान होते रहे।

एस.जी. राव, साहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे के मुताबिक आमला से गाड़ी को वापस लाने वाली कोई घटना नहीं हुई है। इटारसी में रेल ट्रैफिक जाम रहने के कारण गाड़ियों को नागपुर से डायवर्ड किया गया।


इटारसी लाइन पर बढ़ा लोड नागपुर होकर जा रहीं ट्रेनें

प्रवासी श्रमिकों को लेकर मुंबई से प्रति दिन बड़ी संख्या में ट्रेनें निकल रही हैं, जो भुसावल, खंडवा, इटारसी मार्ग होते हुए जा रही हैं। गत दो दिनों से इस रूट पर गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है, जिससे इटारसी के पास ‘जाम’ की स्थिति बन रही है। मुख्य कारण बंगाल में आया तूफान व रेलवे का रख-रखाव कार्य बताया जा रहा है। ऐसे में अब गाड़ियों को भुसावल से नागपुर लाया जा रहा है और यहां से वाया गोंदिया व बिलासपुर होकर ट्रेनों को आगे भेजा जा रहा है। पहले दिन 32 व दूसरे दिन लगभग 34 गाड़ियां नागपुर से भेजी गई हैं। गत दो दिन से यहां भी लोड बढ़ गया है।  

ट्रैफिक समस्या आ रही है

एस.जी राव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे के मुताबिक इटारसी में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो रही थी। ऐसे में नागपुर से होकर गाड़ियों को भेजा गया।

 

Created On :   24 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story