अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप खेलने एथेंस जाएंगे ब्रह्मपुरी के दो आदिवासी खिलाड़ी

Two tribal players of Brahmpuri will participate in International Karate Championship
अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप खेलने एथेंस जाएंगे ब्रह्मपुरी के दो आदिवासी खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप खेलने एथेंस जाएंगे ब्रह्मपुरी के दो आदिवासी खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वित्तमंत्री तथा चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की संकल्पना से जिले के ब्रह्मपुरी के ऋषिकेश येरमे और विजयालक्ष्मी येरमे नामक दो आदिवासी विद्यार्थियों को ग्रीस के एथेंस में अपने हुनर का जौहर दिखाने का मौका मिला है। केंद्रवर्ती अर्थसंकल्प योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप के लिए ब्रह्मपुरी के दो आदिवासी विद्यार्थियों को 5 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। 

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के आदिवासी विभाग के माध्यम से एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प चिमूर की ओर निधि दी गई है। मिशन शौर्य के बाद और दो विद्यार्थी अपना हुनर विदेश में दिखाने जा रहे हैं। इस पर राज्य के वित्त-नियोजन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आनंद जताया है। खास बात तो यह है कि आदिवासी विकास विभाग ने ऋषिकेश व विजयालक्ष्मी येरमे को अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप 2018 में शामिल होने के लिए प्रति विद्यार्थी ढाई लाख रुपए समेत 5 लाख रुपए के खर्च को मान्यता दी है।

गौरतलब है कि चंद्रपुर, गड़चिरोली व इसके आसपास के परिसर के आदिवासी विद्यार्थियों को विशिष्ट खेलों में प्रावीण्यता देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयार करने की घोषणा वित्तमंत्री मुनगंटीवार ने की है। चंद्रपुर जिले में बनने वाले नए क्रीड़ा संकुल व सुविधा का उपयोग इस क्षेत्र के वंचित घटकों को बड़े पैमाने पर हो व उनके  कलागुणों को प्रोत्साहन मिले, यह निर्देश मंत्री मुनगंटीवार ने दिए हैं। ब्रह्मपुरी परिसर के इन दोनों कराटे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में विजश्री हासिल करने के लिए मंत्री मुनगंटीवार ने शुभकामनाएं दी हैं। 

ज्ञात हो कि चंद्रपुर के आदिवासी आश्रम स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने तीन माह पूर्व माउंट एवरेस्ट फतह किया था। जिले के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल के उमाकांत मडावी, परमेश आले, मनीषा धुर्वे और आश्रम स्कूल जिवती के कविदास काठमोडे ने  माउंट एवरेस्ट कर चंद्रपुर का नाम विश्व पटल पर लाया। प्रदेश सरकार के साहसी उपक्रम मिशन शौर्य के तहत चंद्रपुर के आदिवासी आश्रम स्कूल के 10 विद्यार्थी माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए निकले थे। इसमें से 4 विद्यार्थियों को सफलता मिली।

Created On :   4 Aug 2018 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story