दो ग्रामीणों को बनाया था मोहरा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Two villagers were made pawn, three accused arrested
दो ग्रामीणों को बनाया था मोहरा, तीन आरोपी गिरफ्तार
नकली सोना रखकर तीन बैंकों से लिया कर्ज दो ग्रामीणों को बनाया था मोहरा, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। आईसीआईसीआई गोल्ड लोन की तीन ब्रांच में नकली सोना रखकर कर्ज लेने का मामला सामने आया है। पांढुर्ना, परासिया और सौंसर की ब्रंाच में आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। सौंसर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सौंसर थाना प्रभारी राजाराम दुबे ने बताया कि छिंदवाड़ा के रहने वाले आरोपी अमन गुप्ता, कुणाल खरे और कन्हैया डेहरिया को नकली सोना गिरवी रखकर आईसीआईसीआई बैंक की तीन शाखाओं में ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने लावाघोघरी क्षेत्र के रहने वाले देवाजी बरकड़े व एक अन्य को मोहरा बनाया था। 31 अगस्त को आरोपियों ने असली सोने का कुंदा लगी नकली चैन को सौंसर ब्रांच में गिरवी रखवाया था। उसके बाद पांढुर्ना और परासिया की बैंक शाखाओं में भी इसी तरह से नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर कर्ज लिया। तीनों आरोपियों ने अब तक तीन वारदातें कबूल की हैं। पूछताछ की जा रही है।
 

Created On :   6 Sept 2021 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story