दोस्त का जन्मदिन मनाने गए दो युवक काराबोह डेम में डूबे, मौत

Two young men went to celebrate friends birthday, drowned in Karaboh Dame
दोस्त का जन्मदिन मनाने गए दो युवक काराबोह डेम में डूबे, मौत
दोस्त का जन्मदिन मनाने गए दो युवक काराबोह डेम में डूबे, मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । दोस्त का जन्मदिन मनाने काराबोह डेम गए 8 युवकों में से दो की डेम के पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चार दोस्त दोपहर लगभग 3.30 बजे नहाने के लिए डेम में उतरे थे। उनमें से दो गहरे पानी में चले गए। मिली जानकारी के अनुसार शहर के पीजी कॉलेज में साथ पढऩे वाले पांच युवक पीजी कॉलेज परिसर क्षेत्र में अपने साथी मोहन नगर निवासी अनुज डेहरिया का जन्मदिन मनाने के बाद पिकनिक मनाने के लिए कारोबोह डेम गए थे। इस दौरान चार दोस्त अनुज डेहरिया, कमलेश आम्रवंशी, कुणाल पराते और अमन जैन नहाने के लिए डेम के पानी में उतर गए। नहाते समय दो युवक तो पानी से बाहर आ गए, लेकिन अमन पिता अनिल जैन उम्र 21 वर्ष निवासी सोनपुर रोड और कुणाल पिता सुरेश पराते उम्र 20 वर्ष निवासी छापाखाना गहरे पानी में उतरने के कारण डूब गए। इस घटना पर तत्काल वहां मौजूद युवकों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे डायल 100 के पायलट और आरक्षक संदीप बघेल ने तत्काल अमन का शव निकाल लिया था।
मछुआरे की मदद से एक घंटे बाद निकला कुणाल का शव
अमन का शव निकालने के बाद आरक्षक और पायलट ने कुणाल का शव निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। कुणाल का शव निकालने के लिए काराबोह डेम में मछली पकडऩे वाले मछुआरे गोलू सिंगारे ने एक घंटे मशक्कत की। तब जाकर दूसरे युवक का शव निकाला जा सका। दोनों शव शाम लगभग 5.30 बजे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए।
घटना स्थल पर ही बिलखते रहे परिजन
दोनों मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना मिलने के बाद वे घटना स्थल पर पहुंच गए थे। सामान्य परिवारों के दोनों युवकों के परिजन अपने बच्चों का शव देखकर बिलखते रह गए। हालांकि देर रात तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था, जिसके कारण शव परिजनों को नहीं दिए गए थे।
इनका कहना है
॥पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डेम के पानी में डूबने से मौत हुई है। उनका पीएम कराया जा रहा है। उसके बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
-मोहन सिंह मर्सकोले, टीआई थाना देहात

 

Created On :   19 July 2020 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story