- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से...
हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - अमलाई की घटना, बकही के रहने वाले थे युवक
डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना क्षेत्र अमलाई के एनएच -43 स्थित ग्राम बकही में रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ठोकर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। मृत दोनों युवकों की पहचान मंगली बाजार निवासी विक्रांत यादव 32 वर्ष तथा अमित शर्मा 30 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5 बजे विक्रांत व अमित बाइक में सवार होकर हाइवे से बकही अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी समय किसी चार पहिया वाहन निकला और बाइक को बुरी तरह कुचलते हुए निकल गया। चपेट में आने से दोनों युवकों ने वहीं दम तोड़ दिया। लॉक डाउन के कारण आवाजाही कम थी, और लोग भी कम थे। जिन्होंने देखा, डायल 100 को सूचना दी। वहीं अमलाई थाने में सूचना के बाद एसआई विकास ङ्क्षसह व अन्य लोग पहुचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद मर्ग कायम अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आशंका है कि वाहन ने पीछे से टक्कर मारी होगी।
घर के सामने खड़ी वैन में लगाई आग
सोहागपुर वार्ड नंबर 2 में भंडारी मंदिर के पास खड़ी वैन को अज्ञात तत्तों ने आग लगा दिया, जिससे वे जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग किसने और क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस में दिए लिखित शिकायत में वाहन मालिक सुनील मिश्रा ने अज्ञात नशेड़ी तत्वों पर आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 1024 हमेशा घर के सामने ही खड़ी रहती थी। गत रात्रि अचानक आग लगने से वैन के टायर कांच फूटने की आवास सुनकर लोगों ने सुनील को बताया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
Created On :   3 May 2021 4:01 PM IST