सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, पेड़ से गिरे बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Two youths died in road accidents, an elderly man fell from a tree.
सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, पेड़ से गिरे बुजुर्ग ने तोड़ा दम
सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, पेड़ से गिरे बुजुर्ग ने तोड़ा दम



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र स्थित नरसिंहपुर रोड़ पर बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी ह्दयविदारक दुर्घटना सिल्लेवानी घाट पर गुरुवार सुबह देखने मिली। यहां एक बेलगाम अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया। युवक के सिर पर टायर चढऩे से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीसरी घटना धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम झिरलिंगा में सामने आई। यहां पेड़ से गिरे एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों घटनाओं में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पहला हादसा... बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत-
नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित यादव ढाबा के समीप बाइक सवार बसुरियाकला निवासी 25 वर्षीय सुरेन्द्र पिता शनिराम इवनाती को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। हर्रई पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम सुरेन्द्र हर्रई से वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक (ट्रेलर) ने उसे टक्कर मार दी। प्रार्थी शनिराम इवनाती की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 ए, मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा हादसा... सिल्लेवानी घाट पर हादसा, युवक मृत-
सिल्लेवानी घाट पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक के सिर पर वाहन का टायर चढ़ जाने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उमरानाला चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह की है। मृतक पैदल था उसके पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले है। मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तीसरा हादसा... पेड़ से गिरे बुजुर्ग की मौत-
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र झिरलिंगा निवासी 60 वर्षीय कल्लू पिता हिम्मत ङ्क्षसह ठाकुर गुरुवार सुबह बकरियों के लिए पत्ती तोडऩे पेड़ पर चढ़ा था। पैर फिसलने से वह जमीन पर आ गिरा। घायल बुजुर्ग को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रधान आरक्षक नानकराम पाल ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।

Created On :   5 Nov 2020 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story