सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो गंभीर

Two youths died in road accidents, two are serious
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो गंभीर
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो गंभीर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हंै। शनिवार को अमरवाड़ा और सांवरी चौकी क्षेत्र में घर से निकले बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। अमरवाड़ा के सेजा में बाइक का टायर फटने से दो युवकों को गंभीर चोटें आई थी। इनमें से इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं सांवरी चौकी क्षेत्र के मटियाडोह में 15 फीट गहरी पुलिया से गिरे तीन बाइक सवार युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक का फटा टायर, युवक की मौत-
 अमरवाड़ा के ग्राम सेजा के दो युवक शनिवार रात बाइक से ग्राम ढाढई से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक का टायर फट गया। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई थी। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सेजा निवासी 26 वर्षीय श्रीकांत पिता अंतराम वर्मा और 20 वर्षीय जीवन पिता हरसिंह वर्मा शनिवार को ढाढई तेल लेने गए थे। यहां से लौटते वक्त सेजा के समीप उनकी बाइक का टायर फट गया। अनियंत्रित बाइक से दोनों युवक सड़क पर गिर गए थे। हादसे में गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान श्रीकांत वर्मा की मौत हो गई।
पुलिया से गिरे बाइक सवार, एक मृत-
- सांवरी चौकी क्षेत्र के मटियाडोह के समीप बाइक सवार तीन युवक पुलिया से नीचे जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई है और एक युवक घटना स्थल से भाग गया। चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि शनिवार रात पठरानाई निवासी 30 वर्षीय राजा भावरकर, राजेन्द्र चंद्रवंशी और कमलेश बाइक से निकले थे। गुडेना और मटियाडोह के बीच लगभग 15 फीट गहरी पुलिया से वे बाइक समेत नीचे गिर गए। हादसे में राजा की मौके पर मौत हो गई। वहीं राजेन्द्र चंद्रवंशी को गंभीर चोटें आई है। कमलेश मटियाडोह के ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना देने के बाद वहां से भाग गया। पुलिस ने राजेन्द्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में थे।

Created On :   26 April 2020 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story