कनेंटनर-बोलेरो भिंड़त में दो युवकों की मौत - हाईवे पर हुआ हादसा

Two youths killed in Conventner-Bolero collapse - accident on Highway
कनेंटनर-बोलेरो भिंड़त में दो युवकों की मौत - हाईवे पर हुआ हादसा
कनेंटनर-बोलेरो भिंड़त में दो युवकों की मौत - हाईवे पर हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई के ग्राम हड़ाई में सोमवार की सुबह 9.30 बजे एक कंटेनर और बोलेरो वाहन के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक 20 साल का युवक अपने नाबालिग साथी के साथ बोलेरो वाहन लेकर ग्रामीण मार्ग से हाईवे पर आया, जहां तेज रफ्तार कंटेनर से उसकी भिड़ंत हो गई।
तेज गति पर था वाहन
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9.30 बजे नीरज पिता मनमोहन मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हड़ाई अपने 16 वर्षीय साथी अर्जुन पिता शंकर बट्टी के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20-0478 लेकर गांव से हाईवे पर आया। इस दौरान अमरवाड़ा की तरफ से आ रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 55 वाय 1930 से बोलेरो को टक्कर हो गई। भीषण हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए 108 वाहन से हरई सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों में दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम हर्रई अस्पताल में कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया है।ग्रामीण मार्ग से हाईवे पर आते ही हादसा हुआ कनेंटनर-बोलेरो में टक्कर हो गई दो युवकों की मौत हो गई।
छत से गिरने से मजदूर घायल - छोटा टोला में इसी ग्राम का एक व्यक्ति मनोज बोधसिंह भगत 35 वर्ष निर्माणाधीन मकान की छत से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । बताया गया है कि मनोज मजदूरी करता है। 25 मार्च को सुबह मनोज अपने गांव में ही निर्माणाधीन मकान में काम करने गया था छत पर लोहा बांधते समय मनोज असंतुलित होकर नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज बोधसिंह भगत 35 वर्ष को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है।

 

Created On :   26 March 2018 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story