मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़त,  दो युवकों की मौत

Two youths killed in motor-cycle confrontation
मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़त,  दो युवकों की मौत
मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़त,  दो युवकों की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर रोड स्थित अभिमन्यु होटल के समीप मंगलवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में  दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दूसरी दोपहिया पर सवार युवक को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। एसआई ब्रजेन्द्र घोषी ने बताया कि शिवपुरी के ग्राम जमुनियापठार निवासी 17 वर्षीय सागर पिता रविशंकर नागवंशी और 18 वर्षीय कुलदीप पिता अनिल नागवंशी पल्सर बाइक से सारना की ओर जा रहे थे। अभिमन्यु होटल के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक जा टकराई। रफ्तार अधिक होने से सागर और कुलदीप को गंभीर चोटें आई थी। घायलों को इलाज के लिए डायल-100 से जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। हादसे में दूसरी बाइक सवार को मामूली चोटें आई है। 
हेडफोन पर बात कर रहा था बाइक सवार-
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार हुए युवकों में से सागर बाइक चला रहा था। बाइक चलाते वक्त उसके कान में हेडफोन फंसा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   28 Jan 2020 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story