मछलियां पकड़ने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत

Two youths who went fishing died due to drowning in the pond
मछलियां पकड़ने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत
भंडारा मछलियां पकड़ने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा). तहसील के मानेगांव/सड़क के तालाब में मंगलवार, 4 अप्रैल की शाम 6 बजे के दौरान मछलियां पकड़ने के लिए गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों का नाम वर्धा जिले के आर्वी शहर निवासी बिरजुसिंह उदयसिंह चित्तोडिया (23) तथा क्रिष्णा रामसिंह चित्तोडिया(18) बताया गया है। बताया गया कि बिरजु की कुछ दिनों में शादी होने वाली थी।जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक दवा बेचने के लिए वर्धा जिले से आए आठ से दस परिवारों ने भंडारा जिले के लाखनी तहसील के मानेगांव/सड़क परिसर में कुछ दिनों से डेरा डाला है। मंगलवार को लाखनी का साप्ताहिक बाजार होने से कुछ लोग दवा बिक्री के लिए गए थे। वहीं बिरजुसिंह व क्रिष्णा यह दोनों मछलियां पकड़ने के लिए गांव के तालाब पर गए। इस दौरान दोनों को तालाब के पानी की गहराई का अंदाज न आने से दोनों पानी में डूबने लगे। उनके साथ एक वयस्क साथी था, उसके ध्यान में आते ही उसने चीख पुकार मचाई। युवक डूबने की खबर ग्रामीणों तक पहुचते ही लाखनी पुलिस को सूचना दी गई। पश्चात सहायक पुलिस निरीक्षक संजय कोरचे, सोनवने, पुलिस हवालदार नीलेश रामटेके, गौरीशंकर कड़व, पुलिस कान्स्टेबल सुनील मेश्राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानिकों की मदद से दोनों को पानी के बाहर निकाला। जिसके बाद वैद्यकीय अधिकारी डाॅ.मिलिंद भुते ने प्राथमिक जांच कर दोनों को मृत घोषित किया। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू है। 
 

Created On :   5 April 2023 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story