सांसद तुमाने से उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने किया किनारा, बैठक में नहीं पहुंचे सक्रिय कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शिवसेना में एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे सांसद कृपाल तुमाने से उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को तुमाने शहर में पहुंचे। उन्होंने सोमलवाड़ा के एक सभागृह में कार्यकर्ताओं से संवाद साधा। उस समय शहर से कोई भी सक्रिय शिवसेना कार्यकर्ता उनसे मिलने नहीं पहुंचा। जिला ग्रामीण के प्रमुख संदीप इटकेलवार, उपजिला प्रमुख पुरुषोत्तम धोटे, संगठक नंदकिशोर दंडारे, रामटेक के बीकेंद्र महाजन, कुही के सचिन पंुडके, नरेश धोपटे, महेंद्र भुरे, सुत्तम मस्के जैसे पुराने कार्यकर्ता ही पहुंचे थे। बैठक में अलग अलग कार्यकर्ता ने मत व्यक्त किया। इस दौरान संगठन की स्थिति पर बोलने बजाय कांग्रेस-राकांपा के संबंध में ही अधिक बातें कही गई। पूर्व पालकमंत्री नितीन राऊत पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने खनिज निधि का दुरुपयोग कराया। िवकास निधि देने में भेदभाव किया गया। उसी आरोप को इस बैठक में भी दोहराया गया। शिंदे के समर्थन में जाने के लिए हुए विलंब के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया। एक दिन पहले ही जिले के प्रमुख शिवसेना पदाधिकारियों ने तुमाने के िवरोध में सभा ली थी। कहा गया था कि तुमाने ने शिवसेना व उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात किया है। शिवसेना छोड़ गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते के समान तुमाने की राजनीतिक स्थिति कर देने का दावा किया गया था। तुमाने समर्थकों ने इस िवषय पर मौन साधे रखा।
Created On :   23 July 2022 5:14 PM IST