विधानसभा अध्यक्ष पटोले का दावा, जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी उद्धव सरकार

Uddhav government will fulfill expectations of public - Patole
विधानसभा अध्यक्ष पटोले का दावा, जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी उद्धव सरकार
विधानसभा अध्यक्ष पटोले का दावा, जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी उद्धव सरकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद नाना पटोले बुधवार को पहली बार नागपुर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। दीक्षाभूमि, ताजुद्दीन बाबा दरबार व टेकड़ी स्थित गणेश मंदिर में उन्होंने पहुंचकर राज्य की जनता की समृद्धि की कामना की। इसी दौरान संवाद माध्यम से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्या को जानते हैं। विधानसभा अध्यक्ष पद महत्व का है। संवैधानिक है। इस पद के माध्यम से वे विधानसभा सदस्यों को संरक्षण देने का प्रयास करेंगे। साथ ही यह भी प्रयास करेंगे कि सदस्यों के माध्यम से जनता व किसानों को न्याय मिले। पटोले ने यह भी कहा कि वे  किसानों के लिए संघर्ष करते रहे हैं लेकिन संवैधानिक पद पर रहकर किसानों का हित नहीं भूलेंगे। नियमानुसार सदस्यों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। पटोले के अनुसार उन्हें भरोसा है कि राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार जनता की आशा पूरी करेगी। पटोले दोपहर में दिल्ली से इंडिगो विमान से नागपुर पहुंचे। विमानतल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में विधायक विकास ठाकरे, विशाल मुत्तेमवार, अभिजीत वंजारी प्रमुखता से शामिल थे। शाम को वे प्रशांत पवार के जय जवान जय किसान संगठन के बजाजनगर स्थित कार्यालय में विविध संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। रात में रहाटे कालोनी वर्धा मार्ग स्थित आवास में विश्राम करेंगे। 16 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल का शीत सत्र आरंभ होनेवाला है। शीतसत्र की तैयारी के बारे में वे जायजा ले सकते हैं। 

राजनीति में दखल देने की मुझे जरुरत नहीं लगती

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे संवैधानिक पद की जवाबदारी को निभाएंगे। राजनीति में दखल देने की उनकी जरुरत नहीं है। राजनीति में दखल नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष पद के आसन से वे विधानसभा सदस्यों व राज्य की जनता को न्याय देने का काम करेंगे। उनके लिए यह मायने नहीं रखेगा कि कौन सा विधायक किस दल का है। विधानमंडल की परंपरा काे मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इसी सिलसिले में वे लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से मुलाकात कर लौटे हैं। 

 

Created On :   4 Dec 2019 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story