अलीबाग स्थित 19 बंगलों को लेकर उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने के आसार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अलीबाग के कोर्लई में स्थित 19 बंगलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। रायगढ जिले के मुरुड में स्थित रेवदंडा पुलिस स्टेशन में कागजात में हेरफेर के आरोप में तत्कालीन ग्राम पंचायत कर्मचारियों, सरपंच और सदस्यों समेत सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी कागजात के आधार पर सरकार से ठगी के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे और शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर के नाम पर ये बंगले थे। दोनों ने बंगलों का टैक्स भी भरा था। लेकिन 2022 में तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार के दबाव में कागजात में हेरफेर करते हुए बंगले की रजिस्ट्री रद्द की गई और इन्हें गिरा दिया गया है। हालांकि शिकायत में कहा गया है कि यहां बंगले थे ही नहीं और फर्जी कागजात के आधार पर टैक्स भरने की मंजूरी दी गई है। लेकिन सोमैया ने सवाल किया है कि अगर बंगले नहीं थे तो रश्मी ठाकरे ने 2013 से 2021 के बीच टैक्स क्यों भरा। मामले में मुरुड की ग्राम विकास अधिकारी संगीता भांगरे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 466, 468 और 34 के तहत तत्कालीन ग्रामसेवक विनोद मिंडे, देवंगणा वेटकोली, वेदिका म्हात्रे, तत्कालीन सरपंच गोविंद वाघमारे, रेशमा मिसाल, रेमा पिटकर और प्रशांत मिसाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Created On :   24 Feb 2023 7:18 PM IST