बालासाहब की जयंती पर उद्धव ठाकरे की सभा, बहुजन आघाड़ी से गठबंधन पर हो सकते है घोषणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पिता और शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उद्धव सोमवार देर शाम को सायन स्थित षण्मुखानंद सभागार में आयोजित सभा में शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करेंगे। उससे पहले उद्धव गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित बालासाहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। समझा जा रहा है कि उद्धव इस सभा में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन करने के बारे में घोषणा कर सकते हैं। शिवसेना की नेताओं की ओर से इस बारे में संकेत भी दिए हैं। रविवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि उद्धव वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन को लेकर सभा में घोषणा करेंगे। उद्धव गठबंधन को लेकर अपनी भूमिका भी स्पष्ट करेंगे। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि उद्धव सभा में गठबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।
शिवसेना और वंचित बहुजन आघाड़ी के गठबंधन के बारे में मन में सबकुछ तय हो गया है। अब गठबंधन का औपचारिक ऐलान बाकी है। दूसरी ओर अमरावती में वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि गठबंधन के बारे में औपचारिक घोषणा उद्धव को ही करना है। उद्धव राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन कायम रखते हुए वंचित बहुजन आघाड़ी से गठजोड़ करना चाहते हैं। हमने उन्हें कह दिया है कि वंचित बहुजन आघाड़ी महाविकास आघाड़ी के घटक दल कांग्रेस और राकांपा दोनों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
Created On :   22 Jan 2023 8:55 PM IST