- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायकों-सांसदों के सामने गठबंधन पर...
विधायकों-सांसदों के सामने गठबंधन पर भूमिका स्पष्ट करेंगे उद्धव, एमपी-एमएलए की बुलाई बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने 25 फरवरी को अपने निवास स्थान मातोश्री पर शिवसेना मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में उद्धव भाजपा के साथ हुई युती को लेकर पार्टी नेताओं के सामने पार्टी की भूमिका स्पष्ट करेंगे। इसके अलावा वे राज्य में सूखे के मुद्दे पर भी विधायकों के साथ बातचीत करेंगे। युती से पहले शिवसेना अकेले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का दम भर रही थी। इसके लिए विभागवार विधायकों के साथ बैठक भी की गई थी। इस दौरान अकेले चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विधायकों का मन टटोला गया था। अब भाजपा से गठबंधन तय होने के बाद उद्धव शिवसेना विधायकों को भाजपा उम्मीदवारों को चुनावी जीत हासिल करने में मदद करने की हिदायत दे सकते हैं। पिछले साढ़े चार सालों से सत्ता में भागीदार शिवसेना की भूमिका विपक्ष की तरह थी। उसके विधायक भी लगातार अपना काम न होने की शिकायत कर रहे थे। कई बार विधायकों ने सरकार से अलग होने की भी मांग की थी। लेकिन अब उद्धव विधायकों को निर्देश दे सकते हैं कि वे अपने इलाके में विकास कामों पर जोर दें और उसका प्रचार करें। फिलहाल मराठवाडा और विदर्भ सूखे की चपेट में हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस मुद्दे पर भी उद्धव अपने विधायकों के साथ चर्चा करेंगे और उन्हें सूखे से निपटने के लिए योजनाओं पर जोर देने और पीड़ितों को उचित सहायता दिलाने को कहेंगे।
युति के विधायकों को स्नेहभोज
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी विधानमंडल सत्र के पहले ही दिन युति के विधायकों को अपने निवास स्थान वर्षा पर स्नेह भोज के लिए आमंत्रित किया है। चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियों के विधायकों में तालमेल बैठाने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   21 Feb 2019 3:16 PM GMT