जब बाबरी ढांचा ठहाया गया तब कहां थे, बोले - मैं तो उस वक्त अयोध्या में था 

Uddhavs sharp attack on Fadnavis - When the Babri structure was destroyed, where were you
जब बाबरी ढांचा ठहाया गया तब कहां थे, बोले - मैं तो उस वक्त अयोध्या में था 
उद्धव का फडणवीस पर तीखा हमला जब बाबरी ढांचा ठहाया गया तब कहां थे, बोले - मैं तो उस वक्त अयोध्या में था 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब तीस साल पहले अयोध्या में बाबरी ढांचे के विध्वंस को लेकर अब महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बाबरी ढांचा ढहाने को लेकर शिवसेना की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। इसके जवाब में शिवसेना ने फडणवीस पर पलटवार किया है। रविवार मुंबई भाजपा की सभा में फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा था कि वे कहते हैं कि हमने बाबरी ढांचे को ढहाया था। लेकिन मेरा सवाल है कि जब बाबरी का ढांचा ठहाया गया था तब वे कहां थे? उन्हें बताना चाहिए कि वे कहां पर थे? फडणवीस ने कहा कि मैं अभिमान से कह सकता हूं कि हां, मैं बाबरी का ढांचा गिराने के लिए अयोध्या में था। मैं बाबरी का ढांचा गिराने के लिए अयोध्या में ही था। फडणवीस ने कहा कि मैं बाबरी ढांचा विध्वंस से पहले राम मंदिर आंदोलन के कारसेवा में 18 दिनों तक बंदायू के सेंट्रल जेल में बंद था।

ढांचा गिराने के आरोपियों में शिवसेना का एक भी नेता नहीं

भाजपा के लोगों ने पुलिस की लाठी और गोली का सामना किया। फडणवीस ने दावा करते हुए कहा कि बाबरी ढांचे के विध्वंस के समय शिवसेना का एक भी नेता वहां पर मौजूद नहीं था। फडणवीस ने कहा कि बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में 32 आरोपी थे। आरोपियों में शिवसेना के किसी नेता का नाम शामिल नहीं था। 

सीबीआई जांच रिपोर्ट का अध्ययन करें फडणवीसः राऊत

फडणवीस के इन आरोपों पर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने जवाब दिया है। राऊत ने फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए। उन्हें केंद्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट पढ़ना चाहिए। फिर अज्ञानी लोगों को शिवसेना की भूमिका के बारे में पता चल जाएगा। भाजपा के नेता सुंदर सिंह भंडारी भी शिवसेना की भूमिका के बारे में जानते थे। राऊत ने कहा कि महंगाई और बेरोजागरी के मुद्दे पर ध्यान हटाने के लिए भाजपा और उसकी नई साथीदार मनसे बाबरी के मुद्दे पर उठा रही है। राऊत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साक्षात्कार का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें आडवाणी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बाबरी के गुंबद पर मराठी भाषी लोग चढ़ गए थे, जो भाजपा उमा भारती और प्रमोद महाजन के समझाने के बावजूद सुनने को तैयार नहीं थे। 

बुद्धिदोष को इलाज कराए राऊतः शेलार 

राऊत के बयान पर भाजपा विधायक आशीष शेलार ने पलटवार किया है। शेलार ने कहा कि राऊत का बाबरी ढांचा विध्वंस और राम मंदिर आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। शेलार ने कहा कि यदि राऊत को लगता है कि फडणवीस को स्वप्नदोष है तो राऊत को बुद्धिदोष हो गया है। राऊत को इस बीमारी का इलाज ठाणे के अस्पताल में करवा लेना चाहिए। 

 

Created On :   2 May 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story