बेलगाम रफ्तार वाहन ने महिला समेत तीन लोगों को रौंदा, दो मृत

Unbridled speeding vehicle trampled three people including woman, two dead
बेलगाम रफ्तार वाहन ने महिला समेत तीन लोगों को रौंदा, दो मृत
- दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत बेलगाम रफ्तार वाहन ने महिला समेत तीन लोगों को रौंदा, दो मृत

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के रेमंड चौक से तीनखेड़ा मार्ग पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक बेलगाम वाहन ने महिला और दो राहगीरों को रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। घायलों को डायल-100 से सौंसर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक की हालत गंभीर है। दूसरा सड़क हादसा मोहखेड़ थाना क्षेत्र के बिंदरई में हुआ। यहां सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लोधीखेड़ा पुलिस ने बताया कि रविवार रात लगभग आठ बजे रेमंड चौक से तीनखेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर तीनखेड़ा निवासी 50 वर्षीय शोभाबाई भुजाड़े रेमंड और सड़क किनारे खड़े 40 वर्षीय अमर ठाकुर व 25 वर्षीय प्रदीप विश्वकर्मा को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थी। जिन्हें डायल-100 से सौंसर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने शोभाबाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान अमर ठाकुर की मौत हो गई। प्रदीप विश्वकर्मा का इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
होटल से काम कर घर लौट रही थी मृतका-
पुलिस ने बताया कि शोभाबाई रेमंड चौक स्थित एक होटल में काम करती है। रविवार रात काम खत्म कर वह तीनखेड़ा अपने घर लौट रही थी। रेमंड चौक से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर वह हादसे का शिकार हो गई। वहीं सड़क किनारे खड़े अमर और प्रदीप आपस में चर्चा कर रहे थे। उन्हें भी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

Created On :   13 March 2022 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story