- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को...
बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा।पांढुर्ना के समीप नेशनल हाइवे पर बुधवार को एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई है। तीनों युवक नागपुर में काम करते थे। बुधवार को वे बाइक से अपने घर दुनावा लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि दुनावा और बोरदेई निवासी मुकेश कौशिक, संतोष परिहार और अनिल बारंगे बुधवार को बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पांढुर्ना नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मुकेश और संतोष की मौके पर मौत हो गई। वहीं अनिल को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा कराया है।
तीसरे दिन मिला नदी में बहे युवक का शव-
पांढुर्ना के सिवनी निवासी मयंक भादे शनिवार को बेलगांव से भुयारी मार्ग पर नदी के तेज बहाव पर बह गया था। तलाश के दौरान मंगलवार शाम को घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर मयंक का शव मिला। पुलिस ने बताया कि बाइक पर मयंक के साथ उसके दो दोस्त भी थे। बेलगांव और भुयारी के बीच स्थित नदी के रपटे के ऊपर से पानी का तेज बहाव था। दोस्तों के मना करने पर भी मयंक ने बाइक से रपटा पार करने का प्रयास किया। पानी के तेज बहाव में मयंक बाइक समेत बह गया था। तलाश के दौरान मंगलवार शाम मयंक का शव मिला। पीएम के बाद बुधवार को सिवनी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   15 Sept 2021 11:07 PM IST