लावारिस मिली 700 बोरी सोयाबीन और 400 बोरी हल्दी

Unclaimed 700 sacks found of soybeans and 400 sacks of turmeric
लावारिस मिली 700 बोरी सोयाबीन और 400 बोरी हल्दी
पंचनामा लावारिस मिली 700 बोरी सोयाबीन और 400 बोरी हल्दी

डिजिटल डेस्क, महागांव। शहर के पास अनुसूचित जाति महिला आश्रमशाला के पास खुले आसमान के नीचे 700 बोरी सोयाबीन और 400 बोरी सूखी हल्दी मिली है। इस माल का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि, मंगलवार की सुबह यहां बड़े पैमाने में अनाज उतारे जाने की जानकारी प्रशासन को मिली। उसका पंचनामा किया गया, लेकिन करीब 50 लाख रुपए के माल की जिम्मेदारी लेने वाला पूरे दिन में कोई सामने नहीं आने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बीती रात 11 बजे थानेदार विलास चव्हाण, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही यहां बीती रात से ही पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं, लेकिन यह माल किसका है और वह यहां कैसे पहुंचा? आदि सवाल किए जा रहे हैं।
दूसरी ओर यह माल सोमवार की दोपहर के दौरान नांदेड़ जिले के हदगांव तहसील के एक वेयर हाउस से दो बड़े ट्रेलर में भरकर लाया गया और उसे स्थानीय आश्रमशाला के पास उतारा गया। सुरक्षा के लिए उसे त्रिपाल से ढका गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी जिम्मेदारी लेने कोई सामने नहीं आने से संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस मामले में जब तक कोई व्यक्ति या वेयर हाउस संचालक, माल गिरवी रखने वाली बैंक आदि से कोई शिकायत देने नहीं आता तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता ऐसा थानेदार विलास चव्हाण ने कहा है।

Created On :   17 Nov 2021 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story