- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कंटेनर और स्कूटी की जोरदा भिड़ंत...
कंटेनर और स्कूटी की जोरदा भिड़ंत में चाचा-भतीजे की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। सिवनी खवासा मार्ग बंद होने भारी वाहन छिंदवाड़ा होकर नागपुर जा रहे है। भारी वाहनों की वजह से यातायात दबाव के साथ सड़क दुर्घटनाएं का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार दोपहर जिले की सीमा स्थित सातनूर के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर और स्कूटी की सीधी भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत हो गई। इसी तरह शनिवार रात कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के घाटपरासिया पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई।
लोधीखेड़ा टीआई भूपेन्द्र गुलबाके ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 2.30 को सावनेर की ओर से आ रहे स्कूटी सवार नागपुर निवासी 34 वर्षीय अनिल पिता शंकर डोबने अपने चाचा 45 वर्षीय मनोहर पिता रामू डोबने के साथ छिंदवाड़ा आ रहा था। सातनूर के समीप एक औद्योगिक इकाई के सामने तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल सौंसर पहुंचाया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।
कंटेनर में समाई आधी स्कूटी-
वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधी स्कूटी कंटेनर के नीचे समा गई। स्कूटी सवार चाचा-भतीजे ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से मृतक और गाड़ी कंटेनर के नीचे से बाहर निकाली। इस दौरान कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया था।
तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, मौत-
- सिवनी रोड स्थित घाटपरासिया में शनिवार देर शाम सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि उमरेठ के ग्राम तांडी रैय्यत निवासी 40 वर्षीय रामजी पिता आशाराम उईके रेलवे में ठेका मजदूरी करता है। अन्य मजदूरों के साथ रामजी उईके घाटपरासिया में बने अस्थाई घरों में रहता था। शनिवार को किराना लेकर लौटते वक्त सड़क पार कर रहे रामजी को सिवनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल रामजी को अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
Created On :   3 Jan 2021 10:34 PM IST