शौक पूरा करने पहले मामा का चुराया वाहन, दो चोर गिरफ्तार- तीन दोपहिया वाहन जब्त

Uncles stolen vehicle before fulfilling hobby, two thieves arrested
शौक पूरा करने पहले मामा का चुराया वाहन, दो चोर गिरफ्तार- तीन दोपहिया वाहन जब्त
 नागपुर शौक पूरा करने पहले मामा का चुराया वाहन, दो चोर गिरफ्तार- तीन दोपहिया वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चोरी के वाहन पर घूम रहे दो आरोपियों को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पीयूष रंगारी (21), इंदिरामाता नगर, बिनाकी ले-आउट और सौरभ चतुरकर (19), बिनाकी मंगलवारी, यशोधरानगर निवासी है। पुलिस ने आरोपियों से 3 दोपहिया वाहन व दो मोबाइल सहित करीब 97 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी पीयूष को नई-नई गाड़ियां चलाने का शौक था। शौक पूरा करने के लिए वह वाहन चुराने लगा। सबसे पहले उसने डुप्लीकट चाबी बनाकर अपने मुंहबोले मामा संतोष निनावे का वाहन चुराया। इंदिरामाता नगर निवासी संतोष ने 17 मार्च को वाहन चोरी की शिकायत तहसील में की थी। संतोष कपड़े की दुकान में काम करता है। गत 15 मार्च को उसने बजरंग रेडीमेड कपड़ा दुकान के सामने दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-वाई.-7939) खड़ा करने के बाद  दुकान में गया।

डुप्लीकेट चाबी का किया इस्तेमाल

इस दौरान मौका पाकर पीयूष ने साथी सौरभ की मदद से वाहन चुरा लिया। इन दोनों को संदिग्ध स्थिति में वाहन पर घूमते हुए देख पुलिस ने रोका और पूछताछ की, तो पता चला वाहन चोरी का है। पीयूष ने बताया कि, वाहन उसके मामा का है और डुप्लीकेट चाबी बनाकर चुराया है। आरोपियों से 2 और दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   10 April 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story