- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्कूल में जा घुसा बेकाबू टिप्पर, 8...
स्कूल में जा घुसा बेकाबू टिप्पर, 8 विद्यार्थी घायल, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बेकाबू टिप्पर शनिवार को पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल परिसर में घुस गया। इसकी चपेट में आने से आठ विद्यार्थी घायल हो गए, जबकि चार स्कूल वैन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गुस्साई भीड़ ने चालक को अधमरा होने तक पीटा। तनाव का माहौल रहा। जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी स्कूल पहुंचे थे। घोगली में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल है। सड़क से करीब 20 से 25 फीट अंदर स्कूल का मुख्य गेट है। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह से सात बजे के दौरान वेला हरिश्चंद की तरफ से आ रहा टिप्पर (क्र.एमएच 40 वाई 8691) स्कूल का सुरक्षा कंपाउंड तोड़ते हुए स्कूल के पार्किंग में खड़े एक के बाद एक चार वैनों से टकराया।
घायल विद्यार्थियों को तत्काल निजी अस्पताल भेजा
वे इसी दौरान स्कूल पहुंचे थे और क्रम से उतर ही रहे थे। हादसे की चपेट में आने से विद्यार्थियों में सुखरुप चन्ने, तनिश कुमार टोपरे, लावेश वानखेडे, स्वरा जांगडे, आदि प्रवीण वाघ और अन्य तीन सहित कुल आठ विद्यार्थी और एक वैन चालक घायल हो गया। घायल विद्यार्थी कक्षा पांचवीं से लेकर आठवीं तक के हैं। वाहनों के टकराने और विद्यार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्कूल के कर्मचारियों के अलावा आस की बस्ती के लोग भी दौड़े। स्कूल का समय होने से कुछ पालक भी बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे। लोगों ने टिप्पर चालक मारोती कावले की जमकर पिटाई की। घायल विद्यार्थियों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही घायल विद्यार्थियों के पालक पहले स्कूल और फिर अस्पताल पहुंचे थे। जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी स्कूल पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।
पेड़ से टकराने के बाद रूका टिप्पर
बेकाबू टिप्पर स्कूल परिसर में वैन क्र.एमएच 49 जे 149, एमएच 49 जे 720, एमएच 49 1735 और एमएच 40 बीई 0668 से टकराने के बाद नीम के छोटे से पेड़ से टकराया और तब कहीं जाकर नियंत्रित हो पाया। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।
मिर्गी का दौरा पड़ने से हादसा
टिप्पर चालक मारोती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। शुरुआती दौर में पुलिस का मानना था कि चालक मारोती नशे की हालत में वाहन चला रहा होगा, लेकिन चिकित्सकीय जांच में खुलासा हुआ कि वह नशे में नहीं था। पूछताछ के दौरान मारोती ने पुलिस को बताया कि वह मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है। मिर्गी का दौरा पड़ा और यह हादसा हो गया। पैर से एक्सिलेटर पर लगातार दबाव बढ़ने के कारण टिप्पर बेकाबू हुआ। प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है।
Created On :   8 April 2018 2:34 PM IST