गणेश विसर्जन रैली में बेकाबू हुआ वाहन, 1 की मौत , 24 घायल

uncontrollable vechile crushed 24 people,1 died
गणेश विसर्जन रैली में बेकाबू हुआ वाहन, 1 की मौत , 24 घायल
गणेश विसर्जन रैली में बेकाबू हुआ वाहन, 1 की मौत , 24 घायल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। रामनगर के वायगांव में गणेश विसर्जन के दौरान माहौल अचानक दुखद हो गया। गौरतलब है कि गांव में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान अफरातरफी मच गयी, विसर्जन में बेकाबू वाहन 24 लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में एक युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वाली युवती मनीषा भगवानपुर की रहने बताई जा रही है। बाकी 23 घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया है।

लोगो को रौंदते हुए निकला वाहन
रविवार शाम 7 बजे लोग सार्वजनिक गणेश मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। तभी चालक राजेंद्र कोवे मोबाइल पर बात करते हुए वाहन खड़ा कर बाहर निकल गया, जिसके बाद आत्राम नामक शख्स ने जैसे ही वाहन चलाना शुरु किया तो वो अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान चालक नशे में धुत था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया।

Created On :   4 Sept 2017 11:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story