- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अनियंत्रित होकर खंती में गिरी कार,...
अनियंत्रित होकर खंती में गिरी कार, बच्ची ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देलाखारी चौकी क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में कार सवार फूड इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई थी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने फूड इंस्पेक्टर की चार वर्षीय बेटी को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
चौकी प्रभारी पीएल उईके ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर 42 वर्षीय कमलेश दियावार शनिवार दोपहर कार से पत्नी 40 वर्षीय सपना दियावार, बेटे 8 वर्षीय अक्षज और बेटी 4 वर्षीय आदिश्री के साथ पचमढ़ी जा रहे थे। देलाखारी और सीताडोंगरी के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगभग दस फीट गहरी खंती में जा गिरी। घायलों को तामिया अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनकी 4 वर्षीय बेटी आदिश्री को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कमलेश दियावार की पत्नी सपना दियावार बैंक में कार्यरत है। बैंक के सेमीनार में शामिल होने वे पचमढ़ी जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रैक्टर से टकराए बाइक सवार, एक मृत-
हर्रई टीआई विष्णु मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सात बजे बाइपास स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से जा टकराए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देर रात तक मृतक और घायल की पहचान नहीं हो पाई थी।
Created On :   13 Nov 2021 10:21 PM IST