- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवारों को...
अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवारों को मारी ठक्कर, एक मौत
डिजिटल डेस्क पन्ना/गुनौर। गुनौर मंडी के समीप सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभरी रुप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 2 से 3 बजे की बताई जा रही है मृतक कृष्णपाल पाण्डेय पिता रमेश पाण्डेय छतरपुर जिले के राजनगर का निवासी था जबकि दुर्घटना मे घायल दयाशंकर त्रिपाठी गुनौर तहसील का ही रहने वाला है।
पुलिस द्वारा घटना स्थल से डम्फर को जप्त कर लिया गया है। घायल हो उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिये भेजा गया है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है मृतक की ग्राम सथनिया मे रिश्तेदारी है जहां से वह दयाशंकर के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था उसी दौरान सडक़ मे भीषण हादसा घटित हो गया। घटना के संंबंध मे जैसे ही 100 डायल को सूचना प्राप्त हुई तो 100 डायल पायलट पुरूषोत्तम लखेरा, जीतेन्द्र रैकवार सहित आरक्षक तोलाराम डोडियार, सैनिक श्रीधर मौके पर पहुंचे तथा घायल को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उपचार के लिये भर्ती कराया गया।
Created On :   6 Jun 2020 11:28 PM IST