अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत

Uncontrolled tractor overturns, driver dies after being crushed
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत
शहडोल अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत

डिजिटल डेस्क,शहडोल ।जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करचुल के पास मेन रोड में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई के अनुसार ट्रैक्टर किसका है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब साढ़े १२ बजे हादसे की सूचना मिली थी। थाना क्षेत्र अंतर्गत करचुल के पास ट्रैक्टर का इंजन पलटने से चालक घुनघुटा निवासी २० वर्षीय फूल चंद पिता हीरा सिंह गोंड़ की मौत हो गई थी। ट्रैक्टर सड़क किनारे ही पलटा हुआ था। आशंका है कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर बुढ़ार थाना क्षेत्र में कंचनपुर रोड पर रविवार रात सवारियों से लदा ऑटो पेड़ से टकरा गया। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Created On :   22 Feb 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story