पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत, दो घायल

Uncontrolled truck fall under bridge, driver died, two injured
पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत, दो घायल
पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत, दो घायल

डिजिटल डेसक, सौंसर/छिंदवाड़ा। लोहे के पाइप से भरा ट्रक सागर से नागपुर जा रहा था। छिंदवाड़ा के सौंसर के ग्राम खुटामा के पास अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरा। सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, तो वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार भाग रहा था ट्रक
सौंसर के ग्राम खुटामा के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोड़ पर बनी पुलिया में जा गिरा। लगभग दस फीट गहरी पुलिया से गिरे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो क्लीनरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

लोहे के पाइप से भरा था ट्रक
एएसआई आरएस दुबे ने बताया कि लोहे के पाइप से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 15 एसए 4075 सागर से नागपुर जा रहा था। खुटामा के समीप एक मोड़ पर बनी पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रक नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक सागर के कुहाड़ी निवासी 55 वर्षीय गणेश पिता परमानंद यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर सिंगरौली निवासी 40 वर्षीय बुद्धु सेन और शिवहरा निवासी 52 वर्षीय रामरतन मेहरबान को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डायल-100 के स्टाफ ने घायलों को सौंसर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मोड़ दिखाई नहीं दिया
घायल रामतन के मुताबिक खुटामा के समीप मोड़ स्पष्ट नहीं दिखाई दिया इस वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के केबिन में दबने की वजह से चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   5 Jan 2019 6:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story