अंडर ग्राउंड सीवर का काम हुआ पूरा लेकिन धूल से सना नौदराब्रिज क्षेत्र

Under ground sewer work completed but dusty Naudrabridge area
अंडर ग्राउंड सीवर का काम हुआ पूरा लेकिन धूल से सना नौदराब्रिज क्षेत्र
गड्ढों में भर दी मिट्टी और गिट्टी, नवरात्र में भी नहीं मिल पा रही समस्या से निजात, कार्य के अंदाज से लोग त्रस्त अंडर ग्राउंड सीवर का काम हुआ पूरा लेकिन धूल से सना नौदराब्रिज क्षेत्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नौदराब्रिज पर चल रहे अंडर ग्राउंड सीवर लाइन के कार्य गुरुवार को पूरे हो गए। निर्माण एजेंसी ने सारे गड्ढों को गिट्टी और हार्ड मुरुम से भर दिया। नवरात्र जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मौके पर नौदराब्रिज, रसल चौक और घंटाघर मार्ग पर इतनी धूल उड़ रही है कि जैसे रेगिस्तान में धूल की आँधी चल रही हो। निगम का दावा है कि अब 2-3 िदन के अंदर सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी, लेकिन यह भी सच ही है कि 2-3 दिनों बाद ही जनता सड़क पर निकलना शुरू कर देगी क्योंिक इस बार नवरात्र केवल 8 दिवसीय है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अप्रेल माह में जब शहर लॉक डाउन में कैद था, तब नगर निगम ने मॉडल रोड को खुदाई से बचाने के लिए अंडर ग्राउंड सीवर लाइन का कार्य शुरू किया था। सबसे पहले तीन पत्ती के पास यह कार्य हुआ। इसके बाद नौदराब्रिज पर शुरुआत की गई। यह कार्य होने के बाद ज्योति सिनेमा से घंटाघर और रसल चौक की ओर अंडर ग्राउंड सीवर लाइन का कार्य कराया गया। यह कार्य पूरा हुआ तो नया कार्य नौदराब्रिज से करमचंद चौक की ओर शुरू किया गया। यह कार्य गुरुवार को पूरा हुआ। 
... तो फूट पड़ेगा जनता का आक्रोश 
जनता ने लम्बे समय से धीरज धरा हुआ है और निगम के दावों पर भरोसा भी किया, लेकिन चूँकि अब शहर के सबसे बड़े त्योहार का मामला है इसलिए इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। कुछ ही दिनों में लाखों की आबादी देवी दर्शन के लिए सड़कों पर उतरेगी और यदि इस दौरान धूल के यही गुबार रहे तो निश्चित ही निगम के प्रति गुस्सा फूटेगा। 
गोलबाजार में भी हर तरफ यही हालात  
गोलबाजार में चल रहे नाली, डक्ट के कार्यों को भी कुछ दिनों के लिए समेटना होगा। यहाँ भी धूल के गुबार उड़ रहे हैं और जनता को भारी परेशानी हो रही है। चूँकि फ्लाईओवर का कार्य भी चल रहा है इसलिए गोलबाजार मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। बेहतर होगा कि कुछ दिनों के लिए नगर निगम गोलबाजार के कार्यों को रोककर सड़क को धूल रहित कर दे, ताकि जनता नवरात्र में आसानी से आवाजाही कर सके।
 

Created On :   8 Oct 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story