युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, कारणों का खुलासा नहीं

Unemployed man found murdered in Ordnance factory
युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, कारणों का खुलासा नहीं
युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, कारणों का खुलासा नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिस तेजी से भौतिक सुविधाएं हावी हो रही है  उतनी ही तेजी से मानवता के प्रति संवेदना शून्य होती जा रही है। एक के बाद एक हत्या की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह एक और हत्या की वारदात से हुई। जिसमें आयुध निर्माणी अंबाझरी डिफेंस परिसर में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम जितेन्द्र हरिराम कालबांडे है। उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गई। आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। 

रविवार की शाम निकला था घर से
पुलिस सूत्रों के अनुसार इद्रायणी नगर लोककमान्य स्कूल के पीछे वाड़ी निवासी जितेन्द्र कालबांडे की बीती रात डिफेंस परिसर में अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। मृतक के पिता हरिराम कालबांडे आयुध निर्माणी अंबाझरी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बताया जाता है कि जितेंन्द्र कल शाम को घर से निकला था। जितेंद्र और उसके कुछ दोस्त रविवार को वाडी के एक बार में शराब पीने गए। जितेंन्द्र और उसके दोस्त शराब पीने के बाद विवेकानंद बालोद्यान के प्रवेश द्वार के पास बैठ गए। जितेन्द्र के साथ उसके दो तीन दोस्त भी थे।  

कार्यक्रम में मित्रों के साथ किया भोजन 
बताया जा रहा है कि उद्यान के पास ही जयंती कार्यक्रम चल रहा था। जितेन्द्र और उसके दोस्त यहां पर भोजन करने के बाद वापस बगीचे के पास जाकर बैठ गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जितेन्द्र को फोन कर डिफेंस में बुलाया था। उद्यान के पास बैठे रहने के दौरान जितेन्द्र और उसके दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद होने पर आरोपियों ने  जितेन्द्र की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

घूमने निकले लोगों ने पुलिस को दी सूचना
सोमवार की सुबह टहलने निकले कुछ नागरिकों ने जितेन्द्र उर्फ जितू कालबांड के शव को देखा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। वाडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   20 Nov 2017 4:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story