शादी में छक कर खाने-पीने के बाद गिफ्ट उड़ा रहे बिन बुलाए मेहमान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शादी में छक कर खाने-पीने के बाद गिफ्ट उड़ा रहे बिन बुलाए मेहमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में इन दिनों शादी सीजन चल रहा है। फंक्शन में बिन बुलाए मेहमानों का गैंग सक्रिय है। यह गिरोह शादी समारोह में पहुंचकर लजीज व्यंजनों का छक कर लुत्फ उठाने के साथ मौका पाकर गिफ्ट में मिली वस्तुओं पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। शहर में तीन स्थानों पर शादी  समारोह से बिन बुलाए पहुंची एक मेहमानों की टोली नकदी, गहने, गिफ्ट में मिले लिफाफे व मोबाइल सहित लाखों रुपए का माल चुराकर फरार हो गई। यह गिरोह इस कार्य में छोटे बच्चों की मदद ले रहा है। बच्चों पर कोई भी शक नहीं करता और यह बच्चे भीड़ में घुसकर आसानी से बैग या पर्स पर हाथ साफ कर देते हैं।   

केस-1
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंधु नगर सोसाइटी, जरीपटका निवासी हिमांशु खूबचंदानी (34) के कामठी रोड पर लांबा सेलिब्रेशन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। हिमांशु ने गिफ्ट में मिले लिफाफे बैग में रखे और बैग कुर्सी पर रख दिया। उसके बाद फोटो खिंचवाने में मशगूल हो गए। इस दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर उनका  बैग चुरा ले गया। बैग में क्रेडिट कार्ड, मोबाइल, नगदी व गिफ्ट में मिले लिफाफे सहित करीब 77 हजार रुपए थे। फोटो सेशन के बाद जब हिमांशु और उनके परिजन बैग ढूंढने लगे। कुछ देर में ही उन्हें समझ में आ गया कि, किसी ने बैग पर हाथ साफ कर दिया है। हिमांशु ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद यशोधरा नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

केस-2
एचबी स्टेट सोनेगांव निवासी अंकुश अनंत अष्टपुत्रे (43) ने थाने में शिकायत की है कि, उनकी उनकी ममेरी बहन के शादी समारोह से करीब 47 हजार रुपए का माल चोरी हो गया। परिवार और रिश्तेदार शादी समारोह का आनंद ले रहे थे। तस्वीरें निकालने के दौरान अज्ञात चोर ने स्टेज से चांदी के बर्तन, 2 मोबाइल व नगदी 17 हजार रुपए का माल चुरा लिया। अंकुश ने पुलिस को बताया कि, उनकी ममेरी बहन की शादी का समारोह छत्रपति चौक वर्धा रोड स्थित तलमले मंगल कार्यालय में 2 जनवरी को दोपहर 3.45 बजे चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर स्टेज पर रखे हैंडबैग से सारा माल चुरा ले गया। अंकुश ने प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

केस-3
देशपांडे वाडी प्रभावती नगर वार्ड नं.1 चंद्रपुर निवासी अश्विनी अशोक महेंद्रकर के बेटे की शादी का समारोह कोराडी रोड पर भारत सेलिब्रेशन हाल में चल रहा था। अश्विनी स्टेज पर खड़ी होकर तस्वीरें निकालवा रही थीं। उन्होंने बैग वेडिंग चेयर पर रख दिया। बैग में सोने-चांदी के गहने, मोबाइल सहित करीब 93,200 रुपए का माल अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस मामले में अश्विनी महेंद्रकर को पता चलने पर उन्होंने कोराडी थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त तीनों घटनाओं की संबंधित थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
 

Created On :   4 Jan 2019 2:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story