- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिन बुलाए युनिवेर्सिटी के दीक्षांत...
बिन बुलाए युनिवेर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचना टीचर्स को पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बिन बुलाए सम्मान भोज में पहुंचने वाले दो शिक्षकों को यह भोज महंगा पड़ सकता है । वैसे तो किसी आयोजन या पार्टी में बिन बुलाए मेहमान पहुंचना आए दिन की बात है, मगर मामला जब विश्वविद्यालय का हो, और विवि के शिक्षक ही बिन बुलाए पहुंचे तो बात अटपटी लगती है। यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में ऐसा वाकया सामने आया जिसमें दो शिक्षक विवि के स्वागत भोज में बिन बुलाए पहुंच गए। विश्वविद्यालय ने इसे गंभीरता से लेकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन मान कर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।
चुनिंदा लोगों को ही किया था आमंत्रित
दरअसल रविवार को नागपुर विश्वविद्यालय का 104वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। समारोह की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि एआईसीटीई अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे के सम्मान में विश्वविद्यालय ने भोजन समारोह रखा गया। इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रशासकीय परिसर के दीक्षांत सभागृह में भोजन के प्रबंध किए थे। सम्मान भोज में विवि ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया था। इसमें विवि के कुलगुरु, प्र-कुलगुरु, कुलसचिव, परीक्षा व मूल्यांकन बोर्ड डायरेक्टर, वित्त व लेखा अधिकारी, दीक्षांत समारोह में सहयोग करने वाले डिप्टी रजिस्ट्रार और विवि के कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था।
नोटिस जारी करने की तैयारी
हालांकि बात का बतंगड़ न बने इसलिए पार्टी में तो उन्हें किसी ने नहीं टोका, लेकिन अब दोनों शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। विवि के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण विवि उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा है। इस मामले में कुलसचिव पूरणचंद्र मेश्राम से संपर्क करने पर उन्होंने इस वाकये की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि, कारण बताओ नोटिस जारी करके दोनों शिक्षकों से शिष्टाचार नियमों का उल्लंघन करने बाबत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। बता दें कि, दोनों शिक्षक विवि की राजनीति में खासा दखल रखते हैं और विभिन्न मौकों पर बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं। इसके पहले भी ये दोनों विवि के भोज में शामिल होते रहे हैं, मगर इस बार उन्हें किसी प्रकार का आमंत्रण नहीं दिया गया था। जिसे लेकर अब विवि के गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं।
Created On :   6 Dec 2017 1:25 PM IST