- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने भारी...
केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने भारी उद्योग मंत्रालय का पदभार संभाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए में शामिल शिवसेना के अरविंद सावंत द्वारा भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री पद का इस्तीफा देने के बाद इस मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को सौंपा गया है। केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने बुधवार को इस मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। जावडेकर के पास पहले से सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी है।
जावडेकर ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हे उम्मीद है कि यह अतिरिक्त प्रभार अस्थायी अवधि के लिए होगा। इसके लिए नियमित व्यवस्था हो जायेगी। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नही है। यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा-शिवसेना के संबंधों में पड़ी दरार के बाद शिवसेना ने एनडीए से भी नाता तोड़ दिया है।
Created On :   13 Nov 2019 7:30 PM IST