- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंतिम सत्र की परीक्षा की तैयारी में...
अंतिम सत्र की परीक्षा की तैयारी में जुटे विश्वविद्यालय और कॉलेज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय और संलग्निक काॅलेज अंतिम सत्र की परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। विवि बहुवैकल्पिक प्रश्नों का बैंक तैयार कर रहा है। अब तक करीब 500 से अधिक विषयों के लिए प्रश्न बैंक तैयार हो चुके हैं। विवि कुल 1135 प्रश्नपत्र तैयार करेगा। प्रत्येक विषय के लिए 150 प्रश्न होंगे। बता दें कि 1 से 18 अक्टूबर तक थ्योरी परीक्षा ऑनलाइन मोड में बहुवैकल्पिक प्रश्नों (एमसीक्यू) के आधार पर होगी। 50 प्रतिशत अंक प्रैक्टिकल और 50 प्रतिशत अंक थ्योरी के आधार पर 31 अक्टूबर तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। विवि के डेटा के अनुसार वे कुल 180 पाठ्यक्रमों की परीक्षा लेंगे। इसमें 63540 नियमित और 7379 एक्स स्टूडेंट (बैकलॉग पेपर) होंगे। एक्स स्टूडेंट के पेपर कॉलेज-विभाग स्तर पर ही लिए जा रहे हैं।
विवि के साथ-साथ कॉलेज भी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। अंतिम सत्र के प्रत्येक विद्यार्थी से संपर्क करके उनके लेटेस्ट फोन नंबर और ई-मेल आईडी मांगे जा रहे हैं। विद्यार्थियों को स्पष्ट निर्देश है कि कॉलेज में दर्ज मोबाइल नंबर को वे परीक्षा समाप्त और िरजल्ट जारी करने तक न बदलें। विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़े अपडेट व अन्य जानकारी उनके फोन व ई-मेल पर भेजी जाएगी।
विद्यार्थियों को नई परीक्षा प्रणाली से अवगत कराने के लिए 23 से 27 सितंबर के बीच मॉक टेस्ट का होगा। यदि 1 से 18 अक्टूबर के बीच किसी कारणवश विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाते हैं, तो उनके लिए कुछ दिन के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। कॉलेजों में 15 सितंबर से प्रैक्टिकल की शुरुआत हो गई है। 25 सितंबर तक प्रैक्टिकल पूरे किए जाएंगे।
बैंक परीक्षा : केंद्र पर अवैध वसूली
शनिवार और रविवार को आईबीपीएस ने आरआरबी के ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए नागपुर के तीन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया है। शनिवार को पहले दिन ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बेलतरोड़ी स्थित आईओएन डिजिटल जोन (आईडीजेड) परीक्षा केंद्र पर परीक्षाथियों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूली का मामला सामने आया है। केंद्र के बाहर अवैध तरीके से कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्किंग स्टैंड लगाया है। केंद्र के थोड़ी दूरी पर सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है। केंद्र के सुरक्षा गार्ड भी गाड़ियां वहीं लगाने की सख्ती कर रहे थे। विशेष यह कि परीक्षा केंद्र बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर है, बावजूद खुलेआम अवैध वसूली होती रही। शनिवार को पांच शिफ्ट में परीक्षा ली गई। सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा चलती रही। इस दौरान हजारों विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनसे हजारों रुपए अवैध तरीके से वसूले गए। अगर कोई परीक्षार्थी दूसरी जगह अपनी वाहन पार्किंग करता, तो उससे भी जबरन शुल्क वसूला जा रहा था। बाकायदा पार्किंग की एक रसीद दी जा रही थी, लेकिन उस पर न तो कोई नंबर और न ही पार्किंग या नियमों का उल्लेख था।
Created On :   20 Sept 2020 6:03 PM IST