- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी और कॉलेज में होंगे...
यूनिवर्सिटी और कॉलेज में होंगे ऑनलाइन पेमेंट, नागपुर विवि का फैसला

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले विद्यार्थी और कॉलेजों के विद्यार्थी भीम एप से विविध शुल्कों का भुगतान कर सकेंगे। यूजीसी की पहल के बाद नागपुर विश्वविद्यालय ने भीम एप से पेमेंट स्वीकारने का फैसला लिया है, साथ ही कॉलेजों को भी अपने यहां यही प्रणाली लागू करके विवि को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।
दरअसल बीते दो सालों से नागपुर विश्वविद्यालय ने एडमिशन और परीक्षा प्रणाली में डिजिटाइजेशन अपनाया है, लेकिन अब तक विवि के विविध विभागों में एडमिशन और परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए पारंपारिक काउंटर प्रक्रिया ही जारी थी। जहां विद्यार्थियों को लंबी कतारों में खड़े होकर शुल्क भरना पड़ता है। अब यूजीसी के आदेश के बाद विवि ने अपनी पेमेंट प्रणाली ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। नागपुर विवि ने कॉलेजों को आदेश दिया है कि वे सारे आर्थिक व्यवहार भीम एप, आईएमपीएस, डेबिट कार्ड या एईपीएस पद्धति से करें। साथ ही विद्यार्थियों को भी सभी शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रेरित करें।
बीते दिनों परीक्षा भवन में खुले सुविधा केंद्र में हाल ही में ऑनलाइन शुल्क भरने की सेवा शुरू की गई, जिसके बाद अब विवि भीम एप से पेमेंट स्वीकार करेगा। विवि के अभी भी कई तरह के अकाउंट हैं। एडमिशन फीस से लेकर, परीक्षा शुल्क, प्रमाणपत्रों के लिए लगने वाले शुल्क के लिए अलग-अलग अकाउंट लिंक हैं। ऐसे में विवि फिलहाल तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक अकाउंट से काम नहीं चला सकता। ऐसे में विद्यार्थी कौन सा शुल्क, किस अकाउंट में जमा करें विवि यह तय करेगा। इसके लिए वित्त विभाग की कमेटी फैसला लेगी, जिसके बाद विवि अकाउंट की घोषणा करके ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करेगा।
नागपुर विश्वविद्यालय वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. राजू हिवसे का कहना है कि यूजीसी के निर्देशों के अनुसार हम अपने विभागों में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे शुरू कर रहे हैं। साथ ही कॉलेजों को भी अपना सारा आर्थिक व्यवहार डिजिटल तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। इस नई पहल से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को फायदा होगा।
Created On :   7 Aug 2017 1:58 PM IST